जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया) : कस्बे के उत्तर टोला निवासी आशीष मिश्रा ने अपने ही बड़े भाई की जमीन को धोखे से विक्रय करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके तहत बिजेंद्र मिश्रा व राजेंद्र मिश्रा के घर पर गुरुवार को पुलिस पहुंची, उसने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया। कस्बे में डुगडुगी पिटवा कर मुनादी भी कराई।