Move to Jagran APP

स्मृतियों में उभरी बागी धरती के अमर शहीदों की गाथा

बलिया बलिदान दिवस पर नगर के विभिन्न संगठनों व सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किए। कहीं तिरंगा यात्रा निकाल छात्रों ने अपने देश प्रेम को दर्शाया तो कहीं मरीजों में फल बांट कर दयालु चरित्र का परिचय दिया गया। दिन भर कुछ न कुछ कार्यक्रम जगह-जगह चलते रहे। दलगत लोग भी इस दिवस को काफी उत्साह से मनाए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Aug 2019 06:15 PM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 01:57 AM (IST)
स्मृतियों में उभरी बागी धरती के अमर शहीदों की गाथा
स्मृतियों में उभरी बागी धरती के अमर शहीदों की गाथा

जागरण संवाददाता, बलिया : बलिया बलिदान दिवस पर नगर के विभिन्न संगठनों व सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किए। कहीं तिरंगा यात्रा निकाल छात्रों ने अपने देश प्रेम को दर्शाया तो कहीं मरीजों में फल बांट कर दयालु चरित्र का परिचय दिया गया। दिन भर कुछ न कुछ कार्यक्रम जगह-जगह चलते रहे। दलगत लोग भी इस दिवस को काफी उत्साह से मनाए। सेनानियों के द्वारा आयोजित बापू भवन के कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महानंद मिश्रा की धर्मपत्नी स्व. राधिका मिश्रा के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। वहीं छात्रनेता सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने शहीदों की स्मृति में जिला चिकित्सालय के गोद लिए इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बीच फल व ब्रेड वितरित किया। चिकित्सकों से उचित इलाज करने की सिफारिश की। इस दौरान शशांक शेखर पांडेय, लक्ष्मी पंडित, नीतीश सिंह, रामा अनुज तिवारी, अनुभव मिश्रा, आकाश जायसवाल, पंकज पांडेय, संतोष वर्मा, रामबहादुर यादव, टिकू चौबे आदि मौजूद थे। तिरंगा यात्रा निकाल अमर शहीदों को किया याद

loksabha election banner

नगर के सभी महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्र नेताओं ने छात्रनेता आनंद प्रकाश पांडेय व विकास सिंह विक्की के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली। इसकी शुरूआत दुबहड़ महाविद्यालय से हुई। छात्र नेताओं ने नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय को माल्यार्पण किया। इसके पश्चात तिरंगा यात्रा नगर में प्रवेश की। एससी कालेज पर छात्रनेता मुकेश यादव सहित दर्जनों छात्रों ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में शामिल छात्रों का समूह सेनानी तारकेश्वर पांडेय, चंद्रशेखर आजाद व महात्मा गांधी, चित्तू पांडेय को माल्यार्पण करते हुए टीडी कालेज चौराहा होते हुए वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचा और वहां माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया। इस दौरान छात्रों की टोली डीजे के देश भक्ति गीतों पर थिरकते हुए हाथों में तिरंगा लिए, देश भक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को जोश भर रहे थे। इस अवसर पर पीयूष चौबे, ऋषिकेश पांडेय, इरशाद अली, अनुभव सिंह, ज्ञानप्रकाश पांडेय, विपुल राय, मनन दुबे, अर्जुन यादव, प्रशांत पांडेय, सुधीर सिंह, अमित सिंह, मुरली यादव, धनंजय सिंह विसेन, अंकित सिंह, आशुतोष सिंह, केडी यादव, धन्नू पांडेय आदि उपस्थित थे। महिला सेवा संस्थान ने किया नमन

विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की ओर से अमर शहीद मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय सहित अन्य सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कार्यालय पर आकर सभा का आयोजन किया गया। संस्थान की प्रबंधक संध्या पांडेय ने वीर सपूतों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं कबीर समाज व गोमतीनगर कला मंच लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में नगर में स्थित सेनानियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद नगवां जाकर मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया। मंगल पांडेय परिसर में ही आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती भी मनाई गई। डा. फतेहचंद बेचैन ने वीर सपूतों को समर्पित रचना सुनाई। इस मौके पर डा. संतोष गुप्त, बब्बन यादव, मो.अख्तर, लक्ष्मण यादव, घूराराम, सीताराम, सच्चिदानंद, मंटू साहनी, राहुल यादव, संजीव यादव आदि मौजूद थे। वीर सपूतों को किया नमन

रसड़ा : बलिया बलिदान दिवस पर सोमवार को इमामिया इंटर कालेज में उल्लासपूर्ण मनाने हुए वीर सपूतों को भावपूर्ण नमन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सै. मुजतबा हुसैन ने कहा कि आजादी की लड़ाई का शुभारंभ 1857 में हो चुका था। यदि कुछ लोगों ने मुखबिरी नहीं की होती तो देश 1857 को ही आजाद हो चुका होता। उन्होंने वीर सपूतों के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अंजनी पांडेय सहित सै. अहमद, उमेश तिवारी, देवभूषण पांडेय, राजकुमार सिंह, ओपी शर्मा, प्रतीक्षा मिश्रा, निर्मला पांडेय शमीम अहमद, अशरफ अली, दिनेश प्रजापति, अब्दुल कयूम आदि उपस्थित रहे। वहीं शिक्षा क्षेत्र रसड़ा में राज्यस्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से विभूषित आदर्श प्राथमिक विद्यालय विद्यालय भीखमपुर सरायभारती में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बच्चों को वीर सपूतों के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यापक रफल हुसैन, नियाज अहमद अंसारी, तेज नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। डीएवी में हुआ विविध कार्यक्रम

बिल्थरारोड : बलिया बलिदान दिवस पर सोमवार को बिल्थरारोड डीएवी इंटर कॉलेज पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर ने ध्वजारोहण कर किया। राष्ट्रगान के बाद कालेज परिसर स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कालेज के स्व. शिवनारायण सर्राफ सभागार में बलिया बलिदान दिवस समारोह हुआ। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र कलाकारों ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर कश्मीर में धारा 370 हटाने तक को लेकर विविध कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर ने बलिया के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि बलिया का इतिहास के हर करवट के साथ अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का साकार करने के लिये राष्ट्रीय व सामाजिक विकास में सभी से योगदान करने की अपील की। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश कुमार, अमर नाथ मौर्य, राम प्रकाश, रामकुंवर प्रसाद, जयप्रकाश भारती, ब्रजभूषण सिंह, मदन यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। एनसीसी व स्काउट गाइड की तरफ से विद्यालय में स्वच्छता अभियान व पौधारोपण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.