बलिया, जागरण टीम: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। मैं गरीब का बच्चा, मेरे गांव में जाने के लिए सड़कें नहीं थीं, लेकिन आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है। यूपी में का बा नेहा सिंह राठौर के गीत का जवाब सांसद रवि किशन ने गीत गाते और थिरकते हुए कहा कि यूपी में सब बा, जे कबो ना रहल उ अब बा। 

उन्होंने कहा कि सहतवार के चैन राम बाबा के आशीर्वाद से इस धरती पर हम आए हैं। बलिया में आकर बहुत अच्छा लगा। इस दौरान रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, विनोद शंकर दुबे, जयप्रकाश साहू, अरविंद गांधी, सुरेंद्र सिंह, कौशल सिंह, दिनेश तिवारी, नरेंद्र सिंह, रंजन सिंह आदि मौजूद थे। संचालन शंभू शरण बेहाल व रविशंकर तिवारी ने किया। आभार व्यक्त आयोजक अजय सिंह ने किया।

गौरतलब है कि बड़ा पोखरा प्रांगण में शनिवार की शाम आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ सिने स्टार तथा गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, कार्यक्रम आयोजक अजय सिंह समेत मंच पर मौजूद लोगों को अबीर गुलाल लगाकर मुख्य अतिथि ने होली की बधाई दी। इस बीच एकता व सद्भाव की झलक दिखी। आयोजक मंडल की तरफ से रवि किशन का स्वागत 51 किलो की माला पहनाकर, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न देकर किया गया। 

Edited By: Shivam Yadav