Move to Jagran APP

मोहल्लों में नहीं होगी पानी निकासी की दिक्कत

जागरण संवाददाता, बलिया : नगर पालिका परिषद के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बना

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 08:51 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:51 PM (IST)
मोहल्लों में नहीं होगी पानी निकासी की दिक्कत
मोहल्लों में नहीं होगी पानी निकासी की दिक्कत

जागरण संवाददाता, बलिया : नगर पालिका परिषद के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है। बरसात से पहले नालों की सफाई बेहतर तरीके से कराई जा रही है। जिससे किसी तरह की दिक्कत मोहल्लों में पानी निकासी की न हो। कहा कि कुछ वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम भी आने लगा है। वे गुरुवार को दैनिक जागरण कार्यालय में प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में जनता के सवालों को जवाब दे रहे थे। इस दौरान जनता ने तमाम सवाल किए। पाठकों के सवालों के जवाब कुछ इस तरह थे। प्रश्न : नई कार्यदायी संस्था का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है।

loksabha election banner

उत्तर : मेरे कार्यकाल में जितने भी नए रजिस्ट्रेशन आए हैं सभी पास कर दिए गए हैं। इसके बाद पत्रावली बाबू के यहां जाती है, जहां जांच के उपरांत अध्यक्ष के पास जाती है। उन्हीं को ओके करना होता है।

प्रश्न : जीराबस्ती स्थित कांशीराम आवास जाने वाली सड़क टूटने के कारण पानी का जलजमाव हो गया है। इस मार्ग से केन्द्रीय विद्यालय के छात्र आते-जाते हैं। कब तक बनेगी यह सड़क।

उत्तर : वह सड़क नगरपालिका क्षेत्र में नहीं आती है। जिलाधिकारी से सड़क बनाने की बात हुई हैे। जल्द ही उसका निर्माण चालू होगा।

प्रश्न : रामपुर मोहल्ले में नाला जाम होने के कारण रास्तों पर जलजमाव होने के कारण नारकीय हालत हो गई है।

उत्तर : अपनी टीम के साथ मोहल्ले का स्थलीय मुआयना किया है। नया नाला बनाने के लिए प्रस्ताव बन रहा है। जल्द की मोहल्ले को जलजमाव से निजात मिलेगी।

प्रश्न : मोहल्ले के मुख्यमार्ग के नालों पर दंबगों द्वारा पटिया रखकर अतिक्रमण करने से नाले की सफाई नहीं हो पा रही है।

उत्तर : आप इसकी लिखित शिकायत उपलब्ध करवाएं नाले की सफाई कराई जाएगी। आवश्यक हुआ तो पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जाएगा।

प्रश्न : मिड्ढी मोहल्ले में नाले की सफाई नहीं हो रही है, बरसात में मोहल्ले में पानी का जलजमाव हो जाएगा।

उत्तर : शहर में सभी नाले व नालियों की सफाई जोर-शोर से चल रही है। नालों के वर्षों से जमे सिल्ट निकाले जा रहे। आपके मोहल्ले के नाले की सफाई इस हफ्ते में हो जाएगी।

प्रश्न : सरकारी कालोनियों में आवासों के बाहर व छतों पर रहने वालों ने अतिक्रमण कर आवास व गैराज बना लिया है, कैसे हटेगा।

उत्तर : जिस विभाग की कालोनी है अगर उस विभाग से हमें आदेश मिलेगा तो नपा तुरंत अतिक्रमण हटवाएगी।

प्रश्न : अधिवक्ता नगर कटहल नाला जाने वाले नाले का ढक्कन टूटा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं बदला गया।

उत्तर : संबंधित अधिकारी को भेजकर उसको दिखवाता हूं और टूटे हुए ढक्कन को जल्द ही बदलवाने का काम किया जाएगा।

प्रश्न : माधोपुर नई बस्ती में कूड़ा उठाने वाले ई- रिक्शा वाले नहीं आ रहे हैं। सफाई कर्मी भी मोहल्लों में नहीं आते हैं।

उत्तर : संबंधित अधिकारी से पता कर ई-रिक्शा चालक पर कार्रवाई करने का निर्देश देता हूं।

पश्न : मोहल्ले के प्रमुख रास्ते पर अंधेरा रहता है। प्रकाश की व्यवस्था कब तक हो पाएगी।

उत्तर : आप इसके लिए एक पत्र दीजिए, जल्द ही आप के मुख्य चौराहे पर एलईडी लाइट लगवा दी जाएगी।

प्रश्न : शहर में इन दिनों नालों की सफाई कार्य बहुत ही सराहनीय हो रहा है। सड़कों पर से सिल्ट भी जल्द उठा ली जा रही हैं। उसके बाद भी सभासदों से आए दिन बवाल क्यों हो रहा है।

उत्तर : सभासदों के अनुसार कुछ कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण बवाल हो जा रहा है। सभासदों द्वारा निर्देशित कार्यों पर ध्यान देकर पूरा किया जा रहे है आगे से बवाल नहीं होगा।

इन्होंने किए सवाल

कुंवर मनोज ¨सह परिखरा मंडी, संजीव मौर्या केन्द्रीय विद्यालय के पास, वीरेन्द्र मोहन, वार्ड 13 रामपुर उदयभान, विजय शंकर वर्मा जगदीशपुर, भृगुनाथ ¨सह वार्ड 6 मिड्ढी, सोनू सिविल लाइन, राना कुनाल ¨सह अधिवक्ता नगर, हिमांशु मिश्रा वार्ड 13 माधोपुर नई बस्ती, अजित पाण्डेय अधिवक्ता गांधी नगर, आनंद कुमार ¨सह विजयीपुर आदि। ईओ की पत्नी ने भी किए सवाल

शहर की साफ-सफाई को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में प्रश्न प्रहर में ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा की पत्नी शिल्पा ने भी नगर की सफाई व्यवस्था पर सवाल किए। इनके सवालों में ईओ साहब उलझते नजर आए। बाद में उन्होंने किसी तरह से जवाब दिए। ईओ की पत्नी ने सवाल किया कि योग दिवस पर सफाई की क्या व्यवस्था है। हमारे पानी टंकी क्षेत्र में काफी गंदगी है। आवाज पहचानते हुए ईओ ने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.