Move to Jagran APP

राम मंदिर के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, हर स्तर पर सतर्कता

किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई होगी। सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। सोमवार को पकड़ी थाने के प्रांगण में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था के क्रम में आम लोंगो की सभागिता बहुत ही जरूरी है समाज में मुट्ठी भर गलत मानसिकता के लोग सामाजिक सौहार्द को तभी बिगाड़ पाते हैं सामान्य लोग उनके झांसे में आते हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 06:12 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 06:12 PM (IST)
राम मंदिर के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, हर स्तर पर सतर्कता
राम मंदिर के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, हर स्तर पर सतर्कता

जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। इस बाबत जनपद के थानों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सामाजिक संगठनों की बैठक आहूत कर शांति व्यवस्था कायम करने के बाबत प्रयास तेज हो गए हैं।

loksabha election banner

नगरा में भी आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

जासं, नगरा : राम मंदिर पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। थाना परिसर में सोमवार की शाम हुई डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों, संभ्रांत नागरिकों व चौकीदारों की संयुक्त बैठक में उपजिलाधिकारी रसड़ा विपिन जैन ने फैसला आने के बाद आपसी सौहार्द व सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। कोई भी कार्यक्रम बगैर अनुमति के निजी व सार्वजनिक स्थल पर नही होंगें। चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परीक्षा की घड़ी में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। चेताया कि साम्पद्रायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाई होगी। इस मौके पर अर्जुन गोपालन व पडसरा जूडन के प्रधान प्रतिनिधि मो. रब्बानी व प्रधान उमाशंकर गुप्त ने भी अपने सुझाव रखें। बैठक में तेज मुहम्मद राईन, हषनैन, अशोक कुमार गुप्ता, मेराज अहमद, हबीब अंसारी, प्रमोद सिंह पप्पू, एसआई अखिलेश यादव, अखिलेश नारायण सिंह, रामाश्रय यादव, संतोष कुमार प्रदीप मिश्र, पंचम गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता  सीओ केपी सिंह व संचालन प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने किया। शांति में जनसहभागिता जरूरी

सोमवार को पकड़ी थाने के प्रांगण में शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था के क्रम में आम लोंगो की सभागिता बहुत ही जरूरी है, समाज में मुट्ठी भर गलत मानसिकता के लोग सामाजिक सौहार्द को तभी बिगाड़ पाते हैं सामान्य लोग उनके झांसे में आते हैं। ऐसे लोगों से सर्तक रहने की सलाह देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए कहीं से भी अफवाह फैलाने की सूचना मिलती है तो पुलिस के साथ साथ जागरूक लोगों का भी नैतिक दायित्व है कि वे थाने को इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर एसआई उमापति गिरी, भानु प्रकाश सिंह, प्रधान विनोद कुमार सिंह, देवेन्द्र चौहन, राजेश यादव, अरविद तिवारी, सत्येंद्र सिंह, अवेदश चौहान, जोगिन्दर सिंह, विजय शंकर तिवारी, जमाल अहमद, मोहमद गुलाम सरवर, हसमत खां सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अलग-अलग समुदाय की हुई संयुक्त बैठक 

जासं, रेवती : श्रीराम जन्मभूमि के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय से फैसला आने से पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी समुदाय के सम्मानित लोगों की अलग अलग बैठकें कर  निर्णय को सर्व सहमति से स्वीकार करने की अपील की जा रही है। सोमवार को थानाध्यक्ष शिवमिलन द्वारा थाना परिसर में क्षेत्रीय पत्रकारों व बुद्धिजीवी लोगों से विस्तार से चर्चा व सुझाव लिए। इसी कड़ी में मंगलवार को दिन में थाना में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के पदाधिकारियों व सदस्यों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसआई सूर्यकान्त पांडेय ने कहा कि बीते समय में त्योहारों पर जैसा आपसी सौहार्द रेवती में देखने को मिला, सदैव ऐसा ही वातावरण बना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर उप निरीक्षक गजेद्र राय, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश केशरी, अनिल कुमार केशरी, नंदलाल केशरी, रमेश पाल, मुन्ना खां, डॉ. एसबी यादव, भोला ओझा आदि मौजूद रहे। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर

पुलिस की पैनी नजर

जासं, मझौवां : राम मंदिर व बाबरी मस्जिद के विषय में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर हल्दी के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय की अध्यक्षता में तीन दिवसीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने हिदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद न्यायालय का सम्मान हम सभी को करना है ताकि समाज में आपसी सौहार्द व समांजस्य बना रहे। इस मौके पर अनिल सिंह, राजेंद्र यादव, राजन राम, कमलेश कुमार, राजदेव राम, शिवजी यादव, रिकू गुप्ता, रहमान, मुबारक, हदीस, नजरूद्दीन, सिराजुद्दीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसी क्रम में बैरिया थाने में सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पत्रकारों से भी मदद की गुहार लगाई। बैठक में चर्चा की गई कि सर्वोच्च न्यायालय से फैसला राम मंदिर के पक्ष में आए या बाबरी मस्जिद के पक्ष में, दोनों ही स्थिति में सौहार्द बना रहे्, ऐसा प्रयास हमें मिल कर करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.