जागरण संवाददाता, कसेसर (बलिया) : नगरा ब्लाक क्षेत्र के सिहोरी कसौंडर निवासी मंजीत कुमार यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 239वां रैंक हासिल की है। उनके चयन से पूरे क्षेत्र सहित जनपद में खुशी का माहौल है। आर्मी के सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए भोला यादव के पुत्र मंजीत ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल देवलाली महाराष्ट्र से पूरी की। इसके बाद आइआइटी रोपड़ से मैकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई की। शुरू से ही मेधावी रहे मंजीत छह वर्षों डीआरडीओ में साइंटिस्ट सी के पद पर कार्यरत हैं। यह सफलता उन्हें पांचवें प्रयास में मिली है। इस उपलब्घि पर परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप