Move to Jagran APP

अब नरहरि धाम भी होगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित : सांसद

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : टोला रिसाल राय स्थित नरहरि बाबा के मठिया नरहरि धाम

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Mar 2018 05:53 PM (IST)Updated: Sat, 10 Mar 2018 05:53 PM (IST)
अब नरहरि धाम भी होगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित : सांसद
अब नरहरि धाम भी होगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित : सांसद

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : टोला रिसाल राय स्थित नरहरि बाबा के मठिया नरहरि धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार का पर्यटन विभाग धन खर्च करेगा। इसकी मंजूरी पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी गई है। उक्त बातें सांसद भरत ¨सह ने शनिवार को नवका टोला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

loksabha election banner

सांसद ने कहा कि नरहरि धाम में 10 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन, तीन लाख 70 हजार की लागत से आरओ प्लांट व सोलर लाइट जल्द ही लगाए जाएंगे। इसके अलावा नरहरि धाम को जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त टोला सिवन टोला-बीएसटी बंदा मार्ग को बरसात से पहले बनवा दिया जाएगा। सांसद ने हरखू ब्रह्म बाबा के स्थान दयाछपरा में भी आरओ प्लांट, सामुदायिक भवन व सोलर लाइट लगाने की घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 97 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र सरकार द्वारा बलिया संसदीय क्षेत्र में सड़कें बनवाई जा रही हैं। जिसमें पचरूखिया-पियरौंटा-रेवती मार्ग पर 20 करोड़, कोटवा-नारायणपुर से लट्ठूडीह 15 करोड़, मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर 24 करोड़, सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर आठ करोड़ सहित अन्य कई सड़कों का निर्माण व मम्मरतीकरण होना है। इसमें सोनबरसा पदुमन बाबा के स्थान से टोला सेवक राय धतुरी टोला होते ही दलन छपरा जाने वाली सड़क भी शामिल है। सांसद ने बताया कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस व गोंदिया एक्सप्रेस एक अप्रैल से सुरेमनपुर में रुकेगी। साथ ही स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्म के उच्चीचीकरण के साथ स्टेशन का सुंदरीकरण का काम प्रगति पर है। इससे पूर्व सांसद द्वारा राम बालक बाबा के मठिया सुरेमनपुर में दर्शन पूजन के बाद आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। वहीं श्रीपालपुर स्थित खपड़यिा बाबा के मंदिर में लगे आरओ प्लांट का उद्घाटन सांसद द्वारा दर्शन पूजन के बाद किया गया। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र ¨सह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य विजय बहादुर ¨सह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कमलाकांत ¨सह आदि मौजूद थे। ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.