Move to Jagran APP

बागी धरती पर आन-बान-शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जिले भर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थान के अलावा शैक्षणिक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की। इस मौके पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 06:33 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 06:33 PM (IST)
बागी धरती पर आन-बान-शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बागी धरती पर आन-बान-शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जागरण संवाददाता, बलिया: जिले भर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थान के अलावा शैक्षणिक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की। इस मौके पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

loksabha election banner

डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट में घ्वजारोहण किया। मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व निर्वहन का संदेश देते हुए कहा कि संविधान के प्रति श्रद्धा, निष्ठा रखने के साथ ही देश की संप्रभुता को बनाए रखना हमारा उत्तरदायित्व है। यह दिन अर्जित उपलब्धियों पर गर्व करने का है। आपसी एकता व सछ्वावना को मजबूत कर देश का अखंडता व एकता को अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्पित रहना हम सब की जिम्मेदारी है।

वहीं, मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने परेड की सलामी ली। इस दौरान बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी हो या गैर सरकारी, हम सब अपने अधिकारों के प्रति जितना सजग रहते हैं, दायित्वों के प्रति भी सजग रहें तो देश मजबूत होगा। जिसको जो दायित्व मिला है, उसका बेहतर ढंग से निर्वहन करे तो देश की दशा व दिशा बदलते देर नही लगेगी। इस मौके पर फेफना प्रभारी शशिमौलि पांडेय व सर्विलांस सेल के शशि प्रताप सिंह को डीजीपी द्वारा का प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोतवाल विपिन सिंह, टीएसआई सुरेशचंद द्विवेदी, सर्विलांस प्रभारी राजकुमार सिंह समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया गया।

इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर जगदीशपुर में मुख्य अतिथि संजीव कुमार डंपू व पूर्व मुख्य महिला चिकित्सा अधीक्षिका ने झंडारोहण किया। इस मौके पर छट्ठू लाल शर्मा, श्याम नारायण परिहार, प्रधानाचार्य परमेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति निरालानगर के तत्वावधान में महादेव वृद्धाश्रम हनुमानगंज के प्रांगण में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने झंडारोहण किया। इसके बाद देश की स्वच्छता व पर्यावरण की शुद्धता विषय पर गोष्ठी हुई। इस मौके सूरज समदर्शी, अमावस राम, रामनाथ पासवान, सूबेदार दुबे, सुशील यादव, गुलाबचंद प्रसाद आदि मौजूद थे।

मदरसा जामिया अशरफिया गरीब नवाज संवरूबांध में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि शमशुल अंसारी ने झंडा फहराने के बाद बच्चों को देश की रक्षा व अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रबंधक अब्दुल कादिर, मा. हुसैन, हाफिज सोहराब, अंजुम आरा, अफरोज, वसीम आदि मौजूद थे। सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री नारद राय, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, लक्ष्मण गुप्त, राजन कन्नौजिया, जयप्रकाश मुन्ना ने झंडारोहण किया। वहीं नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जीराबस्ती में स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री अजय उपाध्याय ने झंडारोहण किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय, डा. विनोद सिंह, शैलेश पांडेय, लक्ष्मण सिंह, राधेश्याम पांडेय, सुरेंद्र गुप्त आदि मौजूद थे। आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। इसी क्रम में कांग्रेस भवन पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने ध्वजारोहण करने के बाद भारत की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश तिवारी, ऊषा सिंह, सरिता, मीना चौबे, जैनेंद्र पांडेय मिटू आदि मौजूद थे।

वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य शुभ्रा अपूर्वा न झंडा फहराया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन एसबीएन तिवारी, प्रबंध निदेशक अभिनव नाथ तिवारी, सुभाष सिंह, बीएस तिवारी, वीपी सिंह, राजेश मिश्र आदि मौजूद थे। वहीं आयकर विभाग कार्यालय में आयकर अधिकारी संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एके सिंह, बीएन पांडेय, गुलाचबंद, प्रदीप कुमार, राजेश्वर गिरि, सीए एसएस श्रीवास्तव, जेबी सिंह, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे। उधर सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। हनुमानगंज सरस्वती विद्या मंदिर पर समिति के अध्यक्ष सविद्र सिंह ने, पूर स्थित मदरसा पर संयोजक खालिद अख्तर, चंद्रावासी इंटर कालेज सहुलाई गढ़मलपुर में दीपक यादव व हरेंद्र यादव, उससा बाजार मां भगवती विद्या मंदिर पर समिति के सदस्य आयुष सिंह व मल्लिकार चौहान ने झंडारोहण किया। इसी क्रम में बांसडीहरोड क्षेत्र के प्रावि कुसौरा व उप्रावि प्रांगण में समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने झंडारोहण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ममता सिंह, आशुतोष सिंह, राजकुमार सिंह, अखिलेश उपाध्याय, सुरेश चंद्र उपाध्याय, शत्रुघ्न सिंह, अरविद सिंह, राजीव साह, बच्चालाल यादव, चतुर्गुन राम, श्रीमन गुप्ता, छट्ठू राम आदि मौजूद थे। सेनानी के घर जाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय के निरालानगर (परमानंदपुर) स्थित आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने सेनानी को फूल माला, मिष्ठान व शॉल भेंट किया और 71वें गणतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष गंगा सागर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.