Move to Jagran APP

जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन

बलिया बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के 64वें जन कल्याणकारी दिवस आंबेडकर संस्थान में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने 64 किलो का केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 06:47 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 06:03 AM (IST)
जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन
जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन

बलिया : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 64वां जन्मदिन बुधवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। आंबेडकर संस्थान में बसपाइयों की जुटान हुई जहां 64 किलो का केक काटकर मायावती की लंबी उम्र की कामना की गई।

prime article banner

मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा इस देश में सीएए और एनआरसी की बात इसलिए कर रही है ताकि देश की जनता विकास और रोजगार की बात न करें। गरीबों, किसानों व बेटियों की सुरक्षा की बात न पूछे। अध्यक्षता कर रहे मंडल आजमगढ़ के सेक्टर प्रभारी विनोद चौहान ने कहा कि मायावती इस देश में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य कर रही हैं। इस देश में बाबा साहब द्वारा लिया गया संविधान सुरक्षित रहेगा। अनिल राय ने कहा कि भाजपा इस देश के लोगों के अमन चैन के साथ खिलवाड़ कर रही है। आने वाले दिन में जनता इसका बदला अवश्य लेगी।

जिलाध्यक्ष संतोष राम ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर आने वाले वर्ष -- 2022 में बसपा को जिताने का काम करे। इस मौके पर सुरेंद्र निषाद, अमर पासवान, ओमप्रकाश भारती, जनार्दन राम, शैलेंद्र महाराज, संजय चौहान, भोला राम, विनायक मौर्य, केशरी नंदन त्रिपाठी, संजीव वर्मा, उपेंद्र पांडेय, सत्येंद्र राजभर आदि मौजूद थे। संचालन महफूज आलम ने किया।

-

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर नगर विधानसभा प्रभारी अनिल राय के नेतृत्व में कदम चौराहा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जोन इंचार्ज डा.मदन राम रहे। इस मौके पर कृष्ण कुमार भारती, अजय चौधरी, संतोष सिंह, पवन तिवारी, चिटू राय, विक्की उपाध्याय, अक्षय तिवारी, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.