Move to Jagran APP

शहीद मंगल पांडेय हॉफ मैराथन में जिले के धावकों का दबदबा

शहीद मंगल पांडेय हॉफ मैराथन में जनपद के धावकों का दबदबा

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 06:19 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 06:28 PM (IST)
शहीद मंगल पांडेय हॉफ मैराथन में जिले के धावकों का दबदबा
शहीद मंगल पांडेय हॉफ मैराथन में जिले के धावकों का दबदबा

जागरण संवाददाता, बलिया : 1857 की क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर शेखर सामाजिक व शैक्षणिक समिति कारो के तत्वावधान में आठवां राज्यस्तरीय हाफ मैराथन आयोजित किया गया। शुभारंभ कदम चौराहा स्थित शहीद मंगल पांडेय प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

loksabha election banner

सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी, सतनी सराय चौकी इंचार्ज जगदीश विश्वकर्मा व आयोजक सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इसमें कुल 175 धावक ने हिस्सा लिया। 21 किमी की इस दौड़ प्रतियोगिता का समापन नरहीं स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर हुआ। इस दौरान धावकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका आयोजन समिति द्वारा विशेष प्रबंध किया गया था। जगह-जगह पानी के बूथ लगाए गए थे। खासकर सागरपाली, फेफना, महरेई व नरहीं में विशेष इंतजाम किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के ईश्वरचंद वर्मा ने प्रथम व सोनू कुमार राजभर ने द्वितीय प्राप्त किया। वहीं भदोही के धावक कुलदीप सिंह को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह व नगर मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे ने विजेताओं को क्रमश: 21 हजार, 15 हजार व दस हजार रुपये का चेक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य विजेताओं में सुनील पासवान, अरविद यादव, अंगद यादव, उत्सव पटेल, वकील, अजीत, विवेक यादव, शैलेश, सोनू, महेश प्रसाद, आशीष, कौशर अंसारी को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष राजाराम उपाध्याय ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सुधांश शेखर ने कहा कि हाफ मैराथन का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना तथा खेल भावना का विकास करना है। इस मौके पर अभिषेक प्रजापति, दीपक पासवान, आशुताष, सोनू, पप्पू यादव, सुग्रीव गुप्ता, बलवीर, धीरेंद्र शुक्ल, राजेश यादव, लालजी, अवनीश राय, कालीकांत राय, दयाशंकर उपाध्याय, रामनारायण पासवान, अभिनव राय, रणविजय राय, अरविद पांडेय, कृष्ण उपाध्याय आदि मौजूद थे। अध्यक्षता समीर राय व संचालन नीरज राय ने किया।

-

बुजुर्ग धावक ने सबका खींचा ध्यान

जासं, नरही (बलिया): कहते हैं यदि जोश व जज्बा हो उम्र कभी सफलता में बाधक नहीं हो सकती। इस युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है गड़हांचल के कथरिया निवासी 62 वर्षीय चंद्रभान सिंह ने। गुरुवार को आयोजित शहीद मंगल पांडे हाफ मैराथन प्रतियोगिता में लगातार छठवीं बार प्रतिभाग करने वाले इस बुजुर्ग धावक ने पूरी शिद्दत से दूरी को तय किया और अपना लोहा मनवाया। हालांकि उक्त प्रतियोगिता में वे विजेता नहीं बन पाये लेकिन इस धावक के जज्बे को देखकर लोग हैरान थे। चंद्रभान सिंह घर पर रहकर खेती करते हैं। युवा अवस्था में कुश्ती के शौकीन रहे चंद्रभान इस समय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। 5 से 10 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में यूपी चैंपियन रह चुके चंद्रभान सिंह ने बताया कि यदि फूल मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो उसमें भी मैं भाग लूंगा। अभी 7 फरवरी को पंचकूला में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में जुटा हूं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.