Move to Jagran APP

भाजपा-सपा में अंत तक रही पटकनी देने की जंग

सुबह के आठ बज चुके हैं और हम भी मतगणना स्थल मंडी समिति में पहुंच चुके हैं। प्रशासन की कड़ी व्यवस्था में वोटों की गिनती चल रही है। जीत की उम्मीद में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है उसी तरह गठबंधन में भी जीत का पूरा विश्वास है। मंडी समिति के बाहर कार्यकर्ता दोनों तरफ से मौजूद हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:44 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
भाजपा-सपा में अंत तक रही पटकनी देने की जंग
भाजपा-सपा में अंत तक रही पटकनी देने की जंग

लवकुश सिंह, बलिया

loksabha election banner

--------------

सुबह के आठ बज चुके हैं और हम भी मतगणना स्थल मंडी समिति में पहुंच चुके हैं। प्रशासन की कड़ी व्यवस्था में वोटों की गिनती चल रही है। जीत की उम्मीद में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं, उसी तरह गठबंधन को भी जीत का पूरा विश्वास है। मंडी समिति के बाहर कार्यकर्ता दोनों तरफ से मौजूद हैं। पार्टी कार्यालय पर भी सपा और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ जमे हैं। ईवीएम प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खोलने लगे हैं। विधानसभावार बने 14 टेबलों पर लगातार ईवीएम के वोटों की गिनती चल रही है। मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को लोकसभा के हिसाब से गिनती की जानकारी नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं। वहां मौजूद अधिकारियों से इस बात के लेकर कई बार बहस भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। ईवीएम के मतों की गिनती की रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अधिकारी थमा रहे थे, जिससे जीत-हार का आकलन करना भी सभी के लिए मुश्किल हो रहा था, इसलिए कि बलिया में दो गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं। विधानसभावार रिपोर्ट में बैरिया, फेफना विधानसभा क्षेत्र में सपा के सनातन पांडेय आगे-पीछे हो रहे थे, वहीं नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त भारी पड़ रहे थे। निर्वाचन आयोग की साइट पर भी आ रही थी गलत सूचना

मतगणना स्थल से लोकसभा के हिसाब से रिपोर्ट नहीं देने के कारण दिन के 12 बजे तक नतीजों के सटीक आकलन के लिए निर्वाचन आयोग का वेबसाइट ही सभी के पास विकल्प था, लेकिन जब यहां से भी गलत सूचना मिलने लगी तो हंगामा बढ़ने लगा। हुआ यूं कि दिन के 12 बजे से पहले इसी वेबसाइट पर गठबंधन के सनातन पांडेय को 1,35,868 मत, वहीं भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त को 97032 मत मिलना बताया गया। इसे देख कर सपा के लोग उछल पड़े तभी लगभग 20 मिनट बाद उसी साइट पर नया अपडेट आया, जिसमें भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त को 76169 मत और गठबंधन से सपा के सनातन पांडेय को 98892 मत मिलना बताया जाने लगा। यह अपडेट देखते ही सपा के सनातन पांडेय और उनके समर्थक भड़क उठे, हंगामा शुरू हो गया। स्वयं सनातन पांडेय ने भी गड़बड़ी की आशंका जाहिर की, लेकिन कुछ देर बाद पुन: सभी शांत हो गए। आखिरी समय तक लगते रहे दोनों तरफ से नारे

मतगणना में कांटे की जंग के बीच जब गठबंधन भाजपा से आगे निकलता था तो गठबंधन के कार्यकर्ता जयकारा लगाने लगते थे और यह सुन भाजपा खेमा शांत पड़ जाता था। वहीं जब भाजपा आगे निकलती थी तो इस ओर से भी जयकारा निकलने लगता था, यह सिलसिला अंत तक चलता रहा। इस दरम्यान शाम के समय भाजपा और गठबंधन के कार्यकर्ताओं में कुछ देर के लिए तब तनाव उत्पन्न हो गया जब आखरी समय में 976969 मतों की गिनती के बाद

भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त 13177 मतों से गठबंधन से आगे निकल गए। इस समय तक उन्हें 462096 मत प्राप्त हुए थे, वहीं गठबंधन के सनातन पांडेय को 448419 मत मिले थे। यह अपडेट शाम 6:05 बजे आया। इसके बाद गठबंधन की ओर उदासी छाने लगी, वहीं भाजपा के स्वर और भी ऊंचे हो चले। ..और अब घोषणा की ओर थी सबकी निगाहें

शाम के सात बजे तक मतगणना का काम समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस समय तक भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त 467873 मत प्राप्त कर 15493 वोट से आगे हो चुके हैं। वहीं सपा के सनातन पांडेय को 452380 मत मिले हैं। तीसरे नंबर पर सुभासपा के विनोद तिवारी हैं जिन्होंने 35837 मत प्राप्त किया है। भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंच चुके हैं, अब सभी को अधिकारिक घोषणा और जीतने के प्रमाण पत्र देने का इंतजार है। बलिया संसदीय सीट पर मतदान के आंकड़े

कुल मतदाता- 1809732

कुल पड़े मत- 980888

पुरुष मतदाता- 922634

कुल पड़े पुरुष मत- 531167

महिला मतदाता- 817045

कुल पड़े महिला मत- 449716

अन्य मतदाता- 53

अन्य मतदाताओं के कुल पड़े वोट- 5


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.