Move to Jagran APP

मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे गंगा यात्रा का स्वागत

ढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्बश्रठ्ठह्य ह्लद्धड्डह्ल ड्डह्मद्ग द्भश्रद्बठ्ठद्बठ्ठद्द द्दड्डठ्ठद्दड्डद्ग1द्गठ्ठ ड्डह्मद्ग द्भश्रद्बठ्ठद्बठ्ठद्द द्दड्डठ्ठद्दड्ड ष्टश्रठ्ठह्यद्गह्म1ड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्टड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठ ह्यह्लड्ड4 ष्श्रठ्ठठ्ठद्गष्ह्लद्गस्त्र द्ग1द्गठ्ठ द्घह्वह्मह्लद्धद्गह्मढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्बश्रठ्ठह्य ह्लद्धड्डह्ल ड्डह्मद्ग द्भश्रद्बठ्ठद्बठ्ठद्द द्दड्डठ्ठद्दड्ड ष्टश्रठ्ठह्यद्गह्म1ड्डह्लद्बश्रठ्ठद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठ ह्यह्लड्ड4 ष्श्रठ्ठठ्ठद्गष्ह्लद्गस्त्र द्ग1द्गठ्ठ द्घह्वह्मह्लद्धद्गह्मढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्बश्रठ्ठह्य ह्लद्धड्डह्ल ड्डह्मद्ग द्भश्रद्बठ्ठद्बठ्ठद्द द्दड्डठ्ठद्दड्ड ष्टश्रठ्ठह्यद्गह्म1ड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्टड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठ ह्यह्लड्ड4 ष्श्रठ्ठठ्ठद्गष्ह्लद्गस्त्र द्ग1द्गठ्ठ द्घह्वह्मह्लद्धद्गह्म

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 06:37 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:37 PM (IST)
मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे गंगा यात्रा का स्वागत
मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे गंगा यात्रा का स्वागत

जागरण संवाददाता, बलिया : मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे गंगा यात्रा का स्वागत। इस यात्रा में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। गंगा यात्रा को लेकर जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें गंगा यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के सुझाव लिए गए। डीएम ने सभी विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्य को सबसे साझा भी किया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा संरक्षण के उद्देश्य से शुरू हो रही गंगा यात्रा के माध्यम से जितने लोग या संस्थाएं जुड़ रही हैं, उन्हें आगे भी जुड़े रहना है। गंगा हमारी धरोहर है और हम सबके प्रयास से ही इस धरोहर को अक्षुण्य बनाए रखा जा सकता है। यह टीम आगे भी गंगा संरक्षण मुहिम में अपना योगदान देती रहेगीं। जिलाधिकारी ने धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र के लोगों के अलावा व्यापारी व अन्य हर क्षेत्र के लोगों से जुड़ने का आवाह्न किया है।

गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभाग कैंप लगाएंगे और अपनी योजना की जानकारी आम जन को देंगे। उसके पहले हर गांव में साफ सफाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी गंगा संरक्षण मुहिम से जुड़ी हर कार्ययोजना साक्षा की और और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे। एनसीसी, एनएसएस व स्कॉउट गाइड से भी अपेक्षित सहयोग करने का आवाह्न किया। वालंटियर को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश परिवहन विभाग को दिया। बताया कि सड़क मार्ग से चलने के लिए लखनऊ से ही रथ आएगा, जिसके साथ लोग चलेंगे। बनेगी मानव श्रृंखला, मोबाइल झांकी भी रहेगी साथ

यह भी तय हुआ कि यात्रा के रूट पर पड़ने वाले स्कूल के बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर स्वागत करेंगे। मोबाइल झांकी भी यात्रा के साथ में लेकर चलने पर विचार-विमर्श हुआ। यह दोनों जिम्मेदारी डीआइओएस को दी गई। माना जा रहा है कि दुबेछपरा में दस हजार के आसपास लोग जुटेंगे। वहीं स्वागत सभा में दो से तीन हजार भीड़ होने के मद्देनजर तैयारी करने का निर्देश दिया। गायत्री शक्तिपीठ द्वारा बताया गया कि उनकी तरफ से एक रथ यात्रा के साथ ही चलेगा, जिसके माध्यम से गंगा की महिमा व व्यथा से सम्बंधित जागरुकता फैलाई जाएगी। ये है गंगा यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम

गंगा यात्रा से पहले पीएन इंटर कालेज दूबेछपरा के प्रांगण में जनसभा होगी। उसके बाद गंगा यात्रा की शुरूआत वहीं बगल के गोपालपुर घाट से होगी। जलमार्ग से यह यात्रा गंगापुर घाट तक जाएगी। जलमार्ग से इस यात्रा का सफल करीब सात किमी का होगा। इसके बाद सड़क मार्ग से पचरूखिया, हल्दी, परसिया, दुबहड़, जनाड़ी, मोहनछपरा, सहरसपाली, जमुआ, पिपरा होकर बलिया शहर आएगी। शहर में एक जगह भव्य स्वागत सभा होगी। वहां से फिर यह यात्रा निकलेगी और बहेरी, माल्देपुर, सागरपाली, फेफना, नरहीं, बैरिया, लक्ष्मणपुर, सुरहीं, सोहांव, गोविदपुर खास होते हुए उजियार तक जाएगी। वहां भी एक स्वागत सभा होगी। इस प्रकार सड़क मार्ग से 60 किमी की दूरी तय की जाएगी। ये रहे मौजूद

बैठक में इस यात्रा की तैयारी से जुड़े अधिकारियों के अलावा सीए बलजीत सिंह, टीडी कालेज की प्रो. निशा राघव, एनसीसी के अधिकारी, स्कॉउट गाइड, व्यापार मंडल के संजीव कुमार डंपू, दिव्य ज्योति संस्थान, पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविग व गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी के साथ सभी स्कूल-कालेज के प्रधानाचार्य-प्राचार्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.