Move to Jagran APP

ईवीएम व वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी से मतदान बाधित

रविवार को मतदान सुबह सात बजे से जरूर शुरु हुआ लेकिन कई स्थानों पर मशीन में खराबी आने से मतदान समय से प्रारम्भ नहीं हो सका। वहीं कुछ स्थानों पर वीवीपैट मशीन की गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरु होने में देरी हुई। कहीं-कहीं तो वीवीपैट को दो से तीन बार बदलना पड़ा। इसके चलते मतदान काफी देर तक बाधित रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 11:31 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 06:21 AM (IST)
ईवीएम व वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी से मतदान बाधित
ईवीएम व वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी से मतदान बाधित

जागरण संवाददाता, बलिया : रविवार को मतदान सुबह सात बजे से जरूर शुरू हुआ, लेकिन कई स्थानों पर मशीन में खराबी आने से मतदान समय से प्रारंभ नहीं हो सका। वहीं कुछ स्थानों पर वीवीपैट मशीन की गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। कहीं-कहीं तो वीवीपैट को दो से तीन बार बदलना पड़ा। इसके चलते मतदान काफी देर तक बाधित रहा। तेज धूप और गर्मी के कारण दोपहर में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन चार बजे के बाद एक बार फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई और लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए जमकर मतदान किया।

prime article banner

नगर के राजकीय इंटर कालेज के बूथ संख्या 111 पर मॉक पोलिग की वजह से आधा घंटा देर से शुरू हुआ मतदान। वहीं कुंवर सिंह इंटर कालेज स्थित बूथ संख्या 56 पर आठ बजे मशीन में खराबी आने की वजह से 30 घंटे तक मतदान को रोकना पड़ा। कदम चौराहा स्थित बूथ संख्या 174 व 175 पर लगाई ईवीएम भी 10 बजे जवाब दे दी इस वजह से वहां 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा।

बैरिया विधानसभा क्षेत्र के जयप्रकाशनगर दलजीत टोला काली स्थान स्थित मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 363 पर सुबह वोटिग शुरू होते ही वीवीपैट ने जवाब दे दिया। काफी देर के बाद दूसरा वीवीपैट लगाया गया, लेकिन वह भी काम नहीं आया। उसके बाद तीसरी मशीन करीब 10:45 लगाई गई तब जाकर मतदान शुरू हो सका। वहीं क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से घंटों मतदान बाधित रहा। मतदान केंद्र संख्या 262 जूनियर हाईस्कूल मानगढ़ की मशीन खराब होने से नौ बजे मतदान चालू हो सका। वहीं मतदान केंद्र संख्या 207 जूनियर हाईस्कूल सोनकीभाट पर मशीन की गड़बड़ी से 10 बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन आधा घंटा बाद फिर वोटिग मशीन खराब हो गई फिर साढ़े 12 बजे दूसरी मशीन आने पर वोटिग चालू हो सकी।

मतदान केंद्र संख्या 171 प्राथमिक विद्यालय बाबू के शिवपुर में दो घंटे की देरी से सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो पाया। मतदान केंद्र संख्या 175 प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर के वोटिग मशीन के खराब होने के कारण एक घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ हो पाया। मतदान केंद्र संख्या 184 उच्च प्राथमिक विद्यालय दोकटी पर एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र संख्या 301 मॉडल बूथ बैरिया की वोटिग मशीन में खराबी के कारण एक घंटा लेट से मतदान प्रारंभ हो सका। इसी तरह कुछ अन्य केंद्रों पर भी ईवीएम की खराबी से मतदान में देरी हुई।

नगरा : सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से घंटों मतदान बाधित रहा। प्राथमिक विद्यालय चचयां के बूथ संख्या 337 पर ईवीएम की गड़बड़ी के चलते एक घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया। वहीं प्राथमिक विद्यालय भीटुकुना के बूथ संख्या 219, प्राथमिक विद्यालय सेमरी के बूथ संख्या 221, प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर बूथ संख्या 227 ईवीएम खराब होने से दो घंटे बाद मतदान प्रारंभ हो सका। वहीं प्राथमिक विद्यालय ईनामीपुर पर हैंडपंप खराब होने से मतदानकार्मिकों व मतदाताओं को पेयजल के लिए तरसना पड़ा।

रसड़ा : विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर वोटिग शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें आने लगीं। अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज के सखी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 135 का ईवीएम खराब होने से 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय नंबर छह के बूथ संख्या 145 व 146 का ईवीएम जवाब देने के कारण मतदाता लगभग एक घंटे परेशान रहे। आदर्श मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 152 तथा 153 पर वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी की वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। वहीं कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ की लापरवाही का खामियाजा मतदाताओं को भुगतना पड़ा। इसके चलते काफी लोगों को मतदान केंद्रों से लौटना पड़ा। ग्राम सभा पटना व सुल्तानपुर की शिकायत थी सैकड़ों लोगों का नाम मतदाता सूची से जानबूझ कर काट दिया गया है। इसके कारण वे मतदान करने से वंचित रह गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.