Move to Jagran APP

भृगु धरती की आध्यात्मिकता से विभोर हुए फ्रांसेस्को गैली

बागी धरती की आध्यात्मिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान सदियों से आकर्षिण का केन्द्र रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 04:13 PM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 04:13 PM (IST)
भृगु धरती की आध्यात्मिकता से विभोर हुए फ्रांसेस्को गैली
भृगु धरती की आध्यात्मिकता से विभोर हुए फ्रांसेस्को गैली

जागरण संवाददाता, बलिया : बागी धरती की आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान सदियों से आकर्षण का केंद्र रही है। गंगा, घघरा व तमसा से घिरे इस परिक्षेत्र के दामन में सिमटे विविध साक्ष्य व धरोहरों से परिचित होने की उत्कंठा लोगों को यहां का सफर करने को विवश करती रही है। इन्हीं में एक है इटली निवासी फ्रांसेस्को गैली। देश व प्रदेश की बहुधर्मी संस्कृति को जानने निकले 71 वर्षीय गैली शुक्रवार की देर शाम जनपद पहुंचे।

loksabha election banner

पैदल यात्रा कर बहुआयामी सभ्यता व संस्कृति का दीदार करने के इच्छुक गैली ने नगर के भृगु मंदिर, बालेश्वरनाथ, ददरी मेला व गंगा की दर्शन किया। शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इसके पूर्व वे स्पेन, जापान व साउथ कोरिया की पदयात्रा कर चुके हैं। इस बार उनका उद्देश्य गंगा के किनारे बसे शहरों का भ्रमण कर उसकी जानकारी प्राप्त करना है। बताया कि लगभग चार हफ्ते पूर्व सात नवंबर को भागलपुर से यात्रा का शुभारंभ किया था।

इसके बाद बिहार के सुल्तानगंज, मुंगेर, बरियारपुर, सबदलपुर, बेगूसराय, मोकामा व बख्तियारपुर होते हुए 20 नवंबर को पटना पहुंचे थे। फिर छपरा के रास्ते 29 तारीख को जनपद पहुंचे पदयात्री ने यहां की ऐतिहासिक व धार्मिकता को बारीक नजरों से पढ़ा। 30 नवंबर को गाजीपुर प्रस्थान करते हुए बताया कि मेरी यह यात्रा वाराणसी पहुंच कर समाप्त होगी। इस दौरान रे बैन गेस्ट हाउस में बब्लू चौरसिया, सचिन सिंह ने इनका जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.