जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): दीपावली के मद्देनजर नगर की विभिन्न दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची गई लेकिन हैरत की बात यह रही कि घंटों चले इस अभियान में विभाग द्वारा महज तीन नमूने ही लिए गए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने एक मिठाई दुकान का निरीक्षण कर वहां से नमूने लिए। यह देख नगर की अन्य मिठाई की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप