जागरण संवाददाता, बलिया: गंगा की बाढ़ ने शहर के कई मोहल्ले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां तक जापलिनगंज चौकी के अंदर पानी घुसने से जवानों का रहना मुश्किल हो गया है। नालों के माध्यम से बाढ़ का पानी एससी कालेज चौराहे पर आ गया है। इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बेदुआ मोहल्ले में बाढ़ विभाग के रेगूलेटर से नालों के माध्यम से पानी शहर के अंदर आ गया है। इससे बेदुआ मोहल्ला की नालियां पूरी तरह से लबालब हो गई है। चूकी शहर का पानी इन्हीं नालों के माध्यम से निकलता है। इससे घरों पानी घर में ही रह जा रहा है। बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एससी कालेज चौराहे मुख्य मार्ग पर पानी एक फीट से ऊपर लग गया है। इससे अन्य मोहल्ले भी चपेट में आने लगे है। लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी जमा होने लगा है। इससे तरह-तरह की बीमारियों के चपेट में लोग आने लगे है। इधर दुर्गा मंदिर के पास बनने वाला विशाल पंडाल में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इससे पंडाल निर्माण का काम भी ठप हो गया है। इसके बाद भी प्रशासनिक अमला इनकी कोई सुधि नहीं ले रहा है। लोग गंदे पानी के बीच गुजरने को मजबूर हो गए है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप