बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला, अवर अभियंता का हुआ तबादला; सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर बेचने का आरोप
बलिया में सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर बेचने के मामले में अवर अभियंता का तबादला कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता अभिषेक यादव ने जांच के लिए समिति गठित की है। आरोप है कि अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बिना विभाग में पैसा जमा कराए फर्जी तरीके से ट्रांसफार्मर बेच दिया। इस मामले में कई लोगों के बिजली पोल और ट्रांसफार्मर बेचे जाने की भी शिकायतें मिली हैं।
जागरण संवाददाता, बलिया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने राजकीय नलकूप का ट्रांसफार्मर एक आटा चक्की संचालक को बिक्री करने के मामले की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता अभिषेक यादव ने समिति गठित कर दी है। जांच किसी तरह से प्रभावित न हो इसलिए उसका ट्रांसफर आजमगढ़ के लिए कर दिया गया है।
फर्जी तरीके से ट्रांसफार्मर बेचने का आरोप
सरनी गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया था कि अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बिना विभाग में पैसा जमा कराए फर्जी तरीके से राजकीय नलकूप संख्या 160 ग्राम मिर्जापुर जवईनिरिया रसड़ा बलिया का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बेच दिया। जब इसकी शिकायत की गई तो अधिकारियों के सहयोग से दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। इसकी भी शिकायत शासन में भी की गई है।
यह भी पढ़ें- UPPCL: नशे में गांव की बत्ती गुल करके सो गए SSO साहब, अब जाएगी नौकरी
कई लोगों के बिजली पोल और ट्रांसफार्मर बेचे
अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बलिया में कार्यरत हैं और उपकेंद्र चिलकहर, रसड़ा, रसड़ा तहसील तथा टीका देवरी चार विद्युत सब स्टेशनों का प्रभार उन्हीं के पास है। अवर अभियंता ने इसके अलावा कई लोगों के बिजली का पोल और ट्रांसफार्मर बेच दिया है।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड प्रथम अभिषेक सिंह यादव ने बताया कि प्रकरण की जांच सहायक अभियंता को जांच सौंपी गई है। साथ ही अवर अभियंता का स्थानांतरण कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में पागल सियार का आतंक, आठ को काटा; पालतू कुत्तों ने मार डाला