Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला के लिए हुआ भूमि पूजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 06:37 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) आगामी 19 दिसंबर से शुरू होने वाले सुदिष्ठ बाबा के धनुष यज्ञ

    Hero Image
    सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला के लिए हुआ भूमि पूजन

    जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : आगामी 19 दिसंबर से शुरू होने वाले सुदिष्ठ बाबा के धनुष यज्ञ मेला के लिए रविवार को सुदिष्टपुरी में भूमि पूजन मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ। मेला प्रबंधक प्रधान जनक दुलारी द्वारा किया गया। इस मौके पर मुरलीछपरा के पूर्व प्रमुख सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अनुज कन्हैया सिंह, बैरिया के पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत अवधेश पांडेय, व्यापारी नेता जितेंद्र सर्राफ, पूर्व प्रधान गौरी शंकर सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मेला लगभग 2 सदी पुराना है और 3 सप्ताह तक यह मेला चलता है। कोरोना संक्रमण के चलते पहले तो ग्राम प्रधान ने मेला के आयोजन पर अपनी असमर्थता जताई थी लेकिन बाद में मेला के आयोजन के लिए ग्राम प्रधान आगे आईं। इस मेले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन के तहत शारीरिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता रहेगी। मेला में आने वाले लोगों को भी उचित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षा, साफ सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय की समुचित की व्यवस्था उपलब्ध कराने का संकल्प इस बार भी ग्राम प्रधान द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने शासन प्रशासन से मेला के आयोजन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।