Move to Jagran APP

Ballia Nikay Chunav 2023: मतदान प्रतिशत से जुड़ा उम्मीदवारों के जीत-हार का समीकरण

Ballia Nikay Chunav 2023 2017 के चुनाव में जिले में 60.26 प्रतिशत वोट पड़े थे। रेवती नगर पंचायत में सबसे ज्यादा 68.39 प्रतिशत जबकि सबसे कम बलिया नगरपालिका में 48.14 प्रतिशत मतदान हो पाया था। (Photo- Jagran News)

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaPublished: Thu, 11 May 2023 11:09 AM (IST)Updated: Thu, 11 May 2023 11:09 AM (IST)
Ballia Nikay Chunav 2023: मतदान प्रतिशत से जुड़ा उम्मीदवारों के जीत-हार का समीकरण
मतदान प्रतिशत से जुड़ा उम्मीदवारों के जीत-हार का समीकरण

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले के 12 निकायों के चुनाव में मतदान प्रतिशत पर सभी की नजर टिकी रहेगी। मतदान पर ही जीत-हार का समीकरण टिका है। जिस पक्ष के मतदाता ज्यादा संख्या में वोट करेंगे, जीत का ताज उसी को मिलेगा। इसलिए सभी राजनीतिक दल भी अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मोहल्लों में चलावा कर रहे हैं।

prime article banner

निर्वाचन आयोग की ओर से भी घर-घर मतदाताओं को पर्ची भेजी गई है। राजनीतिक दल बूथों पर भी मतदाता पर्ची लेकर मौजूद रहेंगे। 2017 के चुनाव में जिले में 60.26 प्रतिशत वोट पड़े थे। रेवती नगर पंचायत में सबसे ज्यादा 68.39 प्रतिशत, जबकि सबसे कम बलिया नगरपालिका में 48.14 प्रतिशत मतदान हो पाया था। उस समय जिले में 10 निकाय थे।

इस बार दो नगर पंचायत रतसड़कला और नगरा बढ़े हैं। 346737 मतदाता 12 चेयरमैन और 195 सभासदों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के 134 और सभासद पद के 1078 उम्मीदवार एक-दूसरे को मात देने के लिए जी जान से लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.