Ballia News: डबल लाइन बनने के बाद 160 की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, तीन शिफ्ट में 24 घंटे चल रहा निर्माण कार्य
वाराणसी रेल मंडल के भटनी-औड़िहार रेलखंड पर तुर्तीपार में सरयू पर बन रहे नए रेल पुल संख्या 31 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लगभग 80 प्रतिशत कार्य पू ...और पढ़ें

बलिया, जागरण टीम: वाराणसी रेल मंडल के भटनी-औड़िहार रेलखंड पर तुर्तीपार में सरयू पर बन रहे नए रेल पुल संख्या 31 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। वर्ष 2024 में इस पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इसके बनने के बाद सरयू में विशाल जहाज भी चला तो रेल पुल को किसी तरह नुकसान नहीं होगा। नए रेल पुल के सभी 17 पिलरों में सेफ्टी वाल (फेंडर वाल) का रक्षा कवच बनाया जा रहा है। सभी पिलर नदी से करीब 45 मीटर यानि लगभग 135 फीट ऊंचे हैं।
पुल निर्माण में 5610.468 मिट्रिक टन लोहे/स्टील की छड़ और एक लाख 754.03 क्यूबिक मीटर गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। तीन पिलरों पर अब लोहे के गाडर का कार्य शुरू हो गया है। सात पिलर पूरी तरह तैयार हैं। पांच का 80 प्रतिशत व पांच के नींव का कार्य चल रहा है। एसपी सिंग्ला कंपनी तीन शिफ्ट में सैकड़ों वर्करों से काम करा रही है। बड़ी-बड़ी क्रेनों से 24 घंटे निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों पर जोर
वाराणसी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) के अपर महाप्रबंधक वीके मिश्र ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर हरप्रीत संधु, अंशुमान अनंजय, सुनील पांडेय, मयंक जैन समेत कई इंजीनियर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।