सोफे में छिपाकर बिहार से ला रहे थे 8.26 क्विंटल गांजा, लखनऊ STF और नरहीं पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा
बलिया में यूपी-बिहार सीमा पर एसटीएफ और नरही पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया। एक ट्रक से 8 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया जिसे सोफे में छिपाकर बिहार से गाजीपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक गाजीपुर और दूसरा असम का निवासी है।

जागरण संवाददाता, बलिया। यूपी- बिहार सीमा पर शराब और गांजा की तस्करी जोरों पर है। लगातार मिल रही शिकायत को लेकर लखनऊ की एसटीएफ एवं नरही पुलिस टीम बुधवार की रात नाकेबंदी की।
इस दौरान टाटा डीसीएम ट्रक के सोफे में छिपाकर बिहार से गाजीपुर भेजा जा रहा आठ क्विंटल 26 किलो 900 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सात हजार नकदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक आरोपित गाजीपुर जबकि दूसरा असम का निवासी है।
एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को सूचना मिली थी कि बिहार से बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी की जा रही है। वह टीम के साथ भरौली गोलंबर होते हुए चौकी कोरंटाडीह के पास पहुंचे। यहां पर मौजूद थानाध्यक्ष नरही वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ एनएच-31 पर वाहनों की जांच करने लगे।
इसी बीच बक्सर बिहार से गाजीपुर की ओर टाटा ट्रक संख्या यूपी- 61 सीटी 1629 जाते देखी गई। संदिग्ध लगने पर ट्रक का घेराबंदी कर रोक लिया और तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक के अंदर सोफे में छिपाया गया गांजा बरामद किया। पुलिस टीम ने ट्रक चालक विष्णु खरवार निवासी मुर्की कला, मोहम्मदाबाद,गाजीपुर और सुकुर अली निवासी लामाबारी, उदलगुड़ी, असम को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। बरामद मोबाइल फोन से काल डिटेल निकालकर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।