Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा को बनेंगे 230 परीक्षा केंद्र, 612 विद्यालयों की दावेदारी

जागरण संवाददाता बलिया यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जार

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 11:54 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 11:54 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा को बनेंगे 230 परीक्षा केंद्र, 612 विद्यालयों की दावेदारी
बोर्ड परीक्षा को बनेंगे 230 परीक्षा केंद्र, 612 विद्यालयों की दावेदारी

जागरण संवाददाता, बलिया : यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जनपद में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 230 केंद्र बनेंगे, इसमें राजकीय, एडेड और वित्त विहीन विद्यालय भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 27 नवंबर तक विद्यालय संचालकों को संसाधनों की जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करनी थी। जिले के कुल 620 माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 612 ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अपना दावा किया है। पिछले साल परीक्षा कराने के लिए 238 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई। परीक्षा केंद्र बनने के मानक पर कितने विद्यालय फिट बैठ रहे हैं, इसकी जांच नौ दिसंबर तक डीएम स्तर से गठित तहसील स्तरीय समिति को पूरी करनी है। 22 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर डीएम द्वारा प्रमाणित चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक होगी। 27 दिसंबर तक ऑनलाइन चयनित केंद्र निर्धारण के संबंध में डीआइओएस प्रधानाचार्यों से आपत्ति ऑनलाइन के जरिए प्राप्त करेंगे। तीन जनवरी तक प्रधानाचार्यों की तरफ से प्राप्त शिकायतों व आपत्तियों का निस्तारण कर नौ जनवरी तक परिषद की वेबसाइट पर जिला समिति की संस्तुति पर प्रमाणित परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड कर दी जाएंगी। ----------------

loksabha election banner

12वीं में 63339 और 10वीं में 76042 ने भरा फार्म

अभी तक 10वीं में 76042 और 12वीं में 63339 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। अब 15 दिसंबर तक परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ भरे जा सकते हैं। इससे संख्या बढ़ भी सकती है। पिछले सत्र में इंटरमीडिएट में 78810 और हाईस्कूल के 84414 परीक्षार्थी थे। अभी तक इंटरमीडिएट में 15471 और हाईस्कूल में 8372 परीक्षार्थी कम हैं।

----

परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए मैने स्वयं के स्तर से भी आंतरिक मूल्यांकन कराया है। जिले में लगभग 230 परीक्षा केंद्र बनने हैं। मानक पर फिट बैठने वाले विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनेंगे।

-डा. ब्रजेश मिश्र, डीआइओएस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.