Move to Jagran APP

16553 परीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा को लेकर प्रशासनिक सख्ती का नजारा लगातार देखने को मिल रहा है। परीक्षा के आगाज के साथ परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बोर्ड परीक्षा के क्रम में शनिवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 05:53 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 09:46 PM (IST)
16553 परीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
16553 परीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

जागरण संवाददाता, बलिया: नकल विहीन परीक्षा को लेकर प्रशासनिक सख्ती का नजारा लगातार देखने को मिल रहा है। परीक्षा के आगाज के साथ परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बोर्ड परीक्षा के क्रम में शनिवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 87 हजार 31 छात्रों के सापेक्ष 70 हजार 478 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित रहे। यानी 16 हजार 553 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी है। इस दौरान जनपद के तीन परीक्षा केन्द्रों से कुल चार नकलची पकड़े गए। इसमें तीन बालिका और एक बालक शामिल है। शोभाछपरा स्थित लालझरी देवी इंटर कालेज से एक तथा केशरी बालिका इंटर कालेज से दो छात्राओं को तथा अम्बिका ¨सह इंटर कालेज रघुनाथ नगर कर्णछपरा से एक छात्र को नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इंटर भौतिकी विषय का पेपर लीक होने की खबर से चौकन्ना विभाग किसी भी प्रकार की मोहलत देने के मूड में नहीं था। सख्ती का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि संदेह के घेरे में आए जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल समेत स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लगातार नजर बनी रही। यही नहीं सचल दल की उपस्थिति में इन विद्यालयों की कापियों को सील भी किया गया। फेफना क्षेत्र के इस्लामिया इंटरमीडिएट कालेज पर पहुंचे सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने परीक्षा की शूचिता को अपनी आंखों से देखा। वहीं शुक्रवार को इंटर भौतिकी की परीक्षा के दरम्यान 12 हजार 583 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 74 हजार 155 के सापेक्ष 61 हजार 572 छात्र ही परीक्षा दिए। लीक पेपर की जांच में जुटा प्रशासन

loksabha election banner

जासं, इंदरपुर : इण्टर भौतिकी का 346 एफआई सीरीज का पेपर परीक्षा से पहले वायरल होने की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगबाग यह कहते सुने जा रहे हैं कि नकल माफियाओं को रोकना प्रशासनिक अमले के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। पर्चा वायरल होने के बाद शनिवार को पूरे दिन जांच पड़ताल चली। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल होने वाले पेपर की जांच की जा रही है। जिविनि भाष्कर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। जांचोपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। केंद्र व्यवस्थापक पर दर्ज हुआ मुकदमा

जासं, बैरिया: सामूहिक नकल कराने के आरोप में नरहरि बाबा इंटर कालेज कर्णछपरा के प्रधानाचार्य / केंद्र व्यवस्थापक विक्रमा ¨सह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी रामशरण ¨सह ने जिविनी को आदेश जारी कर केंद्र व्यवस्थापक विक्रमा ¨सह को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश के क्रम में ओमप्रकाश ¨सह को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर में शुक्रवार की दूसरी पाली की नकल के आरोप में चार छात्रों को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा निष्कासित कर दिया गया। 294 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मौलवी की परीक्षा

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित अरबी, फारसी की परीक्षा शनिवार को चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल में संपन्न हुई। परीक्षा से पूर्व ही शिक्षकों द्वारा गहनता से चे¨कग कर भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की। दो पालियों में चल रही परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षा में नकल रोकने के लिए केंद्र व्यवस्थापक आशुतोष त्रिपाठी के निर्देश पर बनाई गई टीम की हनक का अंदाज इस बात लगाया जा सकता है कि मुंशी व मौलवी की परीक्षा में 438 परीक्षार्थियों के सापेक्ष मात्र 144 परीक्षार्थी ही मौजूद रहे। यानी 294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.