Move to Jagran APP

जिले की विकास यात्रा में बाधक बनी डेढ़ सौ ग्राम पंचायतें

ह्रठ्ठद्ग ड्डठ्ठस्त्र ड्ड द्धड्डद्यद्घ द्दह्मड्डद्व श्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग ड्ड द्धद्बठ्ठस्त्रह्मड्डठ्ठष्द्ग द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल द्भश्रह्वह्मठ्ठद्ग4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग स्त्रद्बह्यह्लह्मद्बष्ह्लह्रठ्ठद्ग ड्डठ्ठस्त्र ड्ड द्धड्डद्यद्घ द्दह्मड्डद्व श्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग ड्ड द्धद्बठ्ठस्त्रह्मड्डठ्ठष्द्ग द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल द्भश्रह्वह्मठ्ठद्ग4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग स्त्रद्बह्यह्लह्मद्बष्ह्लह्रठ्ठद्ग ड्डठ्ठस्त्र ड्ड द्धड्डद्यद्घ द्दह्मड्डद्व श्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग ड्ड द्धद्बठ्ठस्त्रह्मड्डठ्ठष्द्ग द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल द्भश्रह्वह्मठ्ठद्ग4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग स्त्रद्बह्यह्लह्मद्बष्ह्लह्रठ्ठद्ग ड्डठ्ठस्त्र ड्ड द्धड्डद्यद्घ द्दह्मड्डद्व श्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल ढ्डद्गष्ड्डद्वद्ग ड्ड द्धद्बठ्ठस्त्रह्मड्डठ्ठष्द्ग द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल द्भश्रह्वह्मठ्ठद्ग4 श्रद्घ ह्लद्धद्ग स्त्रद्बह्यह्लह्मद्बष्ह्ल

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 06:06 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 06:06 PM (IST)
जिले की विकास यात्रा में बाधक बनी डेढ़ सौ ग्राम पंचायतें
जिले की विकास यात्रा में बाधक बनी डेढ़ सौ ग्राम पंचायतें

जागरण संवाददाता, बलिया : डीएससी रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला प्रशासन की महीनों की जद्दोजहद के बाद जहां अस्सी फीसद ग्राम पंचायतों के डीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं जनपद की डेढ़ सौ ग्राम पंचायतों के रजिस्ट्रेशन में आई तकनीकी दिक्कतों ने पूरी तरह इन गांवों की विकास यात्रा को रोक कर रखा है। इन ग्राम पंचायतों को लेकर साफ्टवेयर में दर्ज जानकारी जैसे बैंक शाखा, एलजीडी कोड, पीएफएमएस पर गलत इंट्री व प्रिया साफ्ट पर उक्त पंचायतों के संबंध में जानकारी अद्यतन न होने से इनका डीएससी रजिस्ट्रेशन संभव नहीं हो पा रहा है। इस क्रम में बांसडीह ब्लाक में पंद्रह ग्राम पंचायत, बेलहरी में चार, बेरुआरबारी में एक, चिलकहर में सात, दुबहड़ में छह, गड़वार में सात, हनुमानगंज में सात, मनियर में 12, मुरली छपरा में दो, नगरा में 12, नवानगर में एक, पंदह में छह, रसड़ा में 28, रेवती में तीन, सीयर में 14 व सोहांव में आठ ग्राम पंचायतें शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य ग्राम पंचायतों में भी कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते डीएससी रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं हो पाया है। महीनों से डीएससी रजिस्ट्रेशन व इनिसिएशन को लेकर कई चक्रों की समीक्षा बैठकों व उसके सापेक्ष दिए गए निर्देशों को लेकर तेजी से हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में जनपद की स्थिति कुछ बेहतर हुई लेकिन तमाम क्रियान्वयन के बाद भी डेढ़ सौ ग्राम पंचायतों का रजिस्ट्रेशन तकनीकी दिक्कतों की वजह से पेंच में फंसा हुआ है। इसे लेकर पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कई ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ कार्रवाई भी की थी। वर्तमान में डेढ़ सौ ग्राम पंचायतों के डीएससी रजिस्ट्रेशन का काम अधर में अटका पड़ा है। अधिकारियों की माने तो आगामी दो सप्ताह में इस समस्या का भी हल निकाल लिया जाएगा। इसे लेकर राज्य स्तरीय टीम अपने काम में जुटी हुई है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि डीएससी रजिस्ट्रेशन के बाद भी वेंडिग रजिस्ट्रेशन व अन्य ऐसी प्रक्रियाएं है जिनके संपादन में काफी समय लगता है। ऐसे में जनपद की विकास यात्रा में उक्त ग्राम पंचायतों के काफी पीछे होने की संभावना प्रबल हो गई है। फिलहाल जनपद का प्रशासनिक अमला उक्त प्रकरण में राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा उक्त पंचायतों के मैपिग के क्रियान्वित होने का इंतजार कर रहा है। ''ग्राम पंचायतों के तकनीकी दिक्कतों के संबंध में राज्य सरकार को सूचना प्रेषित कर दी गई है। तकनीकी टीम समस्या के निस्तारण में लगी हुई है। उम्मीद है एक सप्ताह में इस समस्या का निस्तारण हो जाएगा। इसके बाद इन ग्राम पंचायतों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।''

-शशिकांत पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.