Move to Jagran APP

धरना-प्रदर्शन के नाम रहा शुक्रवार का दिन

प्र माध्यमिक शिक्षक संघ बहराइच ने मंडलीय मंत्री डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय। वार्ता में किए गए वादों के अनुसार वित्त-विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली तत्काल निर्गत किया जाय और 15 हजार मासिक मानदेय देने की सरकार व्यवस्था करे। इस मौके पर अवधेश दीक्षित आनंद प्रकाश सहदेव सिह रामनाथ रामानंद चौरसिया बृजराज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Aug 2019 11:08 PM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 06:22 AM (IST)
धरना-प्रदर्शन के नाम रहा शुक्रवार का दिन
धरना-प्रदर्शन के नाम रहा शुक्रवार का दिन

जासं, बहराइच: शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन से जिला गूंजता रहा। सपा ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। गन्ना पर्यवेक्षकों ने उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया अराजनैतिक के कार्यकर्ता दूसरे दिन धरने पर बैठे रहे।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया। 28 सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर मांग किया कि ईवीएम मशीन पर मतदाताओं का भरोसा नहीं है। बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में फर्जी एंकाउंटर हो रहे हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी, बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या व अपहरण जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। बिजली कटौती से जनता बेहाल है। नौजवान व मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। गन्ना किसानों का बकाया मूल्य अभी तक भुगतान नहीं कराया गया। सरकारी संरक्षण में खोले गए कान्हा गो-आश्रय स्थल में बजट की लूट के चलते पूरे प्रदेश में लाखों गायों की मौत हो चुकी हैं। बावजूद इसके सरकार बेखबर है। यह सरकार सिर्फ सपा सरकार में कराए गए कार्याें को अपना काम बता रही है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री वंशीधर बौद्व व अध्यक्षता देवेश चंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जफर उल्ला बंटी ने किया। एमएलसी हाजी इमलाक खां, पूर्व विधायक रामतेज यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुंल मन्नान, मुन्ना रायनी, जयंकर सिंह, रवींद्र तिवारी, डॉ. तनवीर, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सुनील निषाद, शब्बीर बाल्मीकि, राकेश टेकड़ीवाल, अशोक अवस्थी, नंदेश्वर, धनीराम यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। बेसहारा मवेशियों के आतंक के खिलाफ प्रदर्शन

शिवपुर ब्लॉक के पिपरी माफी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में दो से तीन सौ बेसहारा मवेशी घूम रहे हैं। खेतों में फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों के मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। अगर इन मवेशियों पर रोक नही लगाई गई तो खेत मे बची फसल भी नष्ट कर देंगे। इस मौके पर संजेश कुमार वर्मा, सीताराम, कमलेश प्रसाद साहू, अतुल पांडेय, राहुल वर्मा, राज कुमार गुप्ता, शिवराम वर्मा, रवींद्र वर्मा, राजेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

----------

गन्ना पर्यवेक्षकों का बंद हो उत्पीड़न

शुक्रवार को गन्ना पर्यवेक्षकों ने 10 सूत्री मांगपत्र जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी को भेजा। गन्ना पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर कराया जाय। वाहन भत्ता बहाल कराकर लाभ दिलाया जाय। गन्ना पर्यवेक्षक अपने गृह जनपद में पद स्थापित नहीं किए जाएंगे, इसे सेवा नियमावली से हटाया जाए। इस मौके पर अरूण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मुखलाल, अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, गणेश राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

-----------

माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ बहराइच ने मंडलीय मंत्री डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय। वार्ता में किए गए वादों के अनुसार वित्त-विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली तत्काल निर्गत किया जाय और 15 हजार मासिक मानदेय देने की सरकार व्यवस्था करे। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, आनंद प्रकाश, सहदेव सिह, रामनाथ, रामानंद चौरसिया, बृजराज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

---------------

भाकियू का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन भदौरिया अराजनैतिक का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। यूनियन के प्रदेश महासचिव कमलाकांत ने बताया कि किसानों की समस्याओं में हीलाहवाली की जा रही है। अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई, जब तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा धरना जारी रहेगा। वहीं कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर ही भारतीय किसान संघ ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग किया कि बीज हमारा अधिकार, जिन्होंने एचटीबीटी बीज को किसानों तक पहुंचाया उनके ऊपर कार्रवाई की जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष काशीराम यादव,प्रांत अध्यक्ष हरिबहादुर सिंह, कमला प्रसाद वर्मा, छोटे लाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

--------------

शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

शिवसेना किसान सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को पांच सूत्री ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि बिजली समस्या को दूर कराया जाय। अधिकारियों की लापरवाही से किसान काफी आहत हैं, इसका निराकरण कराया जाय। उमाशंकर तिवारी, अतुल कुमार श्रीवास्तव, श्याम जी तिवारी, बृजेश बाजपेयी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

-------------

खत्म हो आरक्षण

आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि देश में जातिवाद चरम सीमा पर है, जिसका कारण जातिगत आरक्षण है। यह आरक्षण देश व समाज में प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में बाधा भी बनता है। आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा इसका विरोध करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.