Move to Jagran APP

वादों को बताने जनता के बीच जाएंगे सपा कार्यकर्ता

बहराइच समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 09:44 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 09:44 PM (IST)
वादों को बताने जनता के बीच जाएंगे सपा कार्यकर्ता
वादों को बताने जनता के बीच जाएंगे सपा कार्यकर्ता

बहराइच: समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां 'बंटी' ने किया। बैठक में जिला, विधानसभा कमेटी, समस्त प्रकोष्ठों के महत्वपूर्ण पदाधिकारी तथा बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के संकल्प 300 यूनिट फ्री बिजली, 22 लाख युवाओं को आइटी सेक्टर में रोजगार, किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ, सिचाई के लिए बिजली मुफ्त, गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान आदि घोषणाओं को डोर-टू-डोर बताने की जरूरत है।

loksabha election banner

बैठक में जिला उपाध्यक्ष नाशिर खान, डा. विकासदीप वर्मा, रामजी यादव, शकील मेकरानी, संत कुमार पासी, लड्डन, कुंदन रावत, सुमन शर्मा, नंदेश्वरनंद यादव, शैलेश सिंह शैलू उपस्थित रहे।

प्रत्याशी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

नानपारा (बहराइच) : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अजय गुप्त के नेतृत्व में नानपारा विधानसभा की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें अपना दल व भाजपा से संयुक्त घोषित प्रत्याशी को लेकर गुजरात से आए पर्यवेक्षक शब्दशरण भट्ट के सामने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा यदि प्रत्याशी को अपना दल का चुनाव चिह्न दिया गया तो कोई भी कार्यकर्ता समर्थन नहीं करेगा।

नगर अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा से अपना दल का प्रत्याशी बदला जाए या उसे कमल का चुनाव चिह्न दिया जाए। शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत करा दिया गया है। पर्यवेक्षक ने कहा कि मौजूदा स्थिति से मैं दो दिन में प्रदेश कार्यालय को अवगत करा दूंगा, जो दिशा-निर्देश होगा वो सभी के सामने रख कर फिर विचार-विमर्श करेंगे।

इस मौके पर जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, शोभाराम वर्मा, अरुण कुमार लोधी, धीरेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, रोहित चौरसिया, रमेश अमलानी, पुनीत श्रीवास्तव, सचिन गुप्त, ऊषा सिघानिया, अतुल जायसवाल, तीरथराम साहू, जैकी शर्मा मौजूद रहे।

पुलिस व एसएसबी ने किया रूट मार्च

बाबागंज (बहराइच) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र कस्बा बाबागंज में पुलिस व एसएसबी जवानों ने रूटमार्च किया। एसएसबी जवान व रुपईडीहा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी व अन्य पुलिस जवानों ने नई बाजार बाबागंज, पुरानी बाजार, बाबाकुट्टी, चर्दा तिराहा, पुरानी बाजार आदि गांवों में पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। इस दौरान बाबागंज चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी उमेश चौधरी, रमेश चौरसिया, मुख्य आरक्षी अविनाश कुशवाहा, कन्हैया लाल दुबे मौजूद रहे।

ब्लाक प्रमुख संदीप ने थामा भाजपा का दामन

कैसरगंज (बहराइच) : निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीते पूर्व मंत्री ठाकुर हुकुम सिंह के प्रपौत्र संदीप सिंह विसेन ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के साथ वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे। वहां उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व ज्वाइनिग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हुए हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ब्लाक प्रमुख की भाजपा में पहले भी आस्था रही है। अब वह विधिवत भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

समस्याग्रस्त शिक्षक-कर्मचारियों ने की ड्यूटी काटने की मांग

बहराइच : राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र से मुलाकात की। विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में उन्होंने शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं कर्मचारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। वास्तविक समस्याओं से पीड़ित शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी काटे जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष आनंदमोहन मिश्र और जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी ने डीएम को दिए गए पत्र में बताया कि विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में दिव्यांग शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। गंभीर रूप से बीमार, प्रसूता, गर्भवती, एकल अभिभावक, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक, कर्मचारियों व पति-पत्नी जो दोनों सरकारी सेवा में हैं, उनकी भी ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे लोगों के प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

महिलाओं की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के पद पर लगाई गई है। उन्हें पीठासीन अधिकारी के दायित्व से मुक्त किया जाए। ड्यूटी उनके कार्यस्थल के निकट लगाई जाए। डीएम ने सीडीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीएसए से शिक्षकों के प्रार्थनापत्रों पर विचार करने को कहा।

सीमा क्षेत्र में पुलिस ने किया गश्त

नवाबगंज (बहराइच) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवाबगंज थाने के एसआई अयोध्या प्रसाद, कांस्टेबल आलोक, रोहित ने सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि गश्त किया। संदिग्ध वाहनों की चेकिग कर आने-जाने वालों का ब्यौरा दर्ज किया। बाबागंज-मल्हीपुर मार्ग, होलिया-चंगहवा व नवाबगंज-निम्निहारा मार्ग पर चेकिग अभियान चलाया गया। इसके अलावा बार्डर एरिया में सतर्कता से वाहनों की जांच की गई।

सुभासपा ने बलहा से ललिता हरेंद्र को मैदान में उतारा

मुर्तिहा (बहराइच) : बलहा विधानसभा क्षेत्र से सपा की गठबंधन की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने ललिता हरेंद्र पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है। वह कांग्रेस से दोबारा विधायक एवं बाद में 1989 की मुलायम सिंह यादव सरकार में कृषि उपमंत्री रहे स्व. देवी प्रसाद की पौत्री हैं।

जिले की बलहा विधान सभा क्षेत्र सुरक्षित सीट है। इस सीट पर भाजपा की सरोज सोनकर विधायक हैं। यहां से सपा में पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बौद्ध समेत कई दिग्गज टिकट के दावेदार थे। सभी की तैयारी धरी की धरी रह गई। उनके अलावा बसपा से सपा में आए रमेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल पासवान, किरन भारती, पूर्व विधायक शब्बीर अहमद वाल्मीकि टिकट के दावेदार थे, लेकिन यह सीट गठबंधन के खाते में चली गई।

सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए 106 स्थान चयनित

बहराइच : विधानसभा चुनाव में गैर जिलों से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए 106 स्थानों का चयन किया गया है। इसमें विद्यालय, होटल, लाज और मैरेज हाल शामिल हैं। चयनित भवनों में सुरक्षा बलों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय के इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने के ²ष्टिगत जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन में बैठक की।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों, होटल, लाज व मैरेज हाल के प्रबंधकों तथा थानाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। शिक्षण संस्थाओं से ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को बूस्टर डोज का टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेई ने आश्वस्त किया कि विद्यालय भवनों में प्रशासन की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। इस मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, सीओ नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर अमन देओल, डीआइओएस डा. चंद्रपाल, डीपीआरओ उमाकांत पांडेय मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.