कैसरगंज (बहराइच), जेएनएन। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरे बबुरी में दाढ़ी बनवाने जा रहे एक युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने दिन दहाडे कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई ।सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कैसरगंज व बौंडी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणो का पता नही चल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र फौजदार उम्र 26 वर्ष निवासी बबुरी शनिवार की सुबह गांव के चौराहे पर दाढ़ी बनवाने जा रहा था। कि पहले से ही घात लगाए कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहू लुहान होकर गिर पड़ा।दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।

सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। यह सूचना जब परिजनों को मिली तो वहां मातम छा गया। गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बौंडी व कैसरगंज की पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही हालात पर काबू पाया जा सका।

Edited By: Prabhapunj Mishra