Move to Jagran APP

वाहन पर बैठाकर सवारियों को लूटने वाले पांच जहरखुरान गिरफ्तार

जांसबहराइच सवारियों को बैठाकर उनसे लूटपाट कर करने वाले पांच जहर खुरानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जहरखुरान गोंडा व बाराबंकी जिले के रहने वाले है। लुटेरों कर एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सात अप्रेल को आरोपितों ने लखीमपुर जिला निवासी दो यूवकों को गाड़ी में लूटने के बाद उन्हे मारपीट कर चलती गाडी से फेक दिया इससे एक युवक की मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 May 2019 11:04 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 06:18 AM (IST)
वाहन पर बैठाकर सवारियों को लूटने वाले पांच जहरखुरान गिरफ्तार
वाहन पर बैठाकर सवारियों को लूटने वाले पांच जहरखुरान गिरफ्तार

संसू, बहराइच : सवारियों को बैठाकर उनसे लूटपाट करने वाले पांच जहरखुरानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जहरखुरान गोंडा व बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं। लुटेरों कर एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

loksabha election banner

एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सात अप्रैल को पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पाया गया था। मृतक की पहचान हनीफ पुत्र छोटे निवासी चंद्रपुर थाना धौरहरा जिला खीरी के रूप में हुई थी। घटना का वर्कआउट करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। शुक्रवार को पुलिस टीमों ने मोईन पुत्र मोबीन, साबिर उर्फ भोंदे पुत्र रमजान अली निवासीगण बदलीपुरवा थाना कर्नलगंज, दिनेश कुमार पुत्र अंगद प्रसाद निवासी सेवरहा थाना खरगूपुर, रणबीर सिंह पुत्र रवींद्र सिंह निवासी गुरेठी थाना परसपुर जिला गोंडा, राजकुमार उर्फ राजकरन पुत्र हरिश्चंद्र गौतम निवासी नांगापुर थाना टिकैतनगर बाराबंकी को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इनका एक साथी कृष्ण मोहन तिवारी उर्फ बब्बू तिवारी पुत्र कमला तिवारी निवासी नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर गोंडा फरार हो गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह सवारियों को बैठाने के बाद उनसे लूटपाट कर उन्हें चलती गाड़ी से फेंक देते थे। किसी को कोई शक न हो इसलिए अपने पांच साथियों को सवारी बनाकर बैठाते थे। सात अप्रैल को भी गिरोह के सदस्यों ने रोडवेज बस अड्डे से लखीमपुर निवासी हनीफ व जाबिर को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर वाहन में बैठा लिया था। गोंडा की ओर जाने पर दोनों ने विरोध किया। इस पर जाबिर को गोंडा रेलवे क्रासिग के पास व हनीफ को मरणासन्न कर खुटेहना के पास चलती गाड़ी से फेंक दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

जहरखुरानों के पास से बरामद माल :टाटा सूमो गोल्ड वाहन, चार अलग-अलग नंबर प्लेट, 400 ग्राम नशीला अल्फाजोलम पाउडर, एक अदद लकड़ी काटने की स्वचलित मशीन, सात मोबाइल, 5175 नकद व अन्य सामान बरामद किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.