Move to Jagran APP

नए मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता

में हैं मतदाता विजय द्विवेदी बहराइच पांच विधानसभा क्षेत्रों के बहराइच संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे चुनाव में इस बार 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 13 लाख 10 हजार

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 10:03 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 10:03 PM (IST)
नए मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता
नए मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता

बहराइच : पांच विधानसभा क्षेत्रों के बहराइच संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे चुनाव में इस बार 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 13 लाख 10 हजार 867 पुरुष व 11 लाख 54 हजार 318 महिला मतदाता शामिल हैं। 159 अन्य मतदाता हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 23 लाख 47 हजार 538 मतदाताओं की संख्या रही। इस बार एक लाख 17 हजार 806 मतदाता पहली बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यह आकड़ा 31 जनवरी तक का है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां, युवा 'नाम' के मंत्र का जाप करने लगी हैं, क्योंकि नतीजों को अपने तरफ करने में वह उनकी रणनीति का एक हिस्सा है। यह संख्या किसी भी दल को संसद तक पहुंचाने में अहम हो सकती है। रविवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही सियासी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल विभिन्न समीकरणों को साधने में जुट गए हैं। वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। युवा मतदाताओं का कहना है कि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग वे जरूर करेंगे। बहराइच संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता बहराइच विधानसभा में हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 65 हजार 452 है।

prime article banner

बहराइच संसदीय क्षेत्र का विधानसभावार मतदाताओं का विवरण

विधानसभा कुल मतदाता पुरुष महिला अन्य

बहराइच 365452 194432 170985 35

महसी 328967 175037 153896 34

मटेरा 326025 173577 152421 27

बलहा 354293 188723 165562 08

नानपारा 338653 179784 158852 17


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.