Move to Jagran APP

दावेदारों की भीड़ ने उड़ाई भाजपा की नींद

उपचुनाव को लेकर हलचल तेज काट-छांट की राजनीति में जुटे दिग्गज नेता विजय द्विवेदी बहराइच जिले में बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 अक्टूबर को मतदान होना है। सपा व बसपा ने जहां प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस की स्थिति उहापोह में है। भाजपा में दावेदारों की भीड़ ने पार्टी की नींद उड़ा दी है। उपचुनाव में भाजपा से लगभग 32 उम्मीदवारों ने टिकट की दावेदारी की है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी मंथन ही किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 11:08 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:23 AM (IST)
दावेदारों की भीड़ ने उड़ाई भाजपा की नींद
दावेदारों की भीड़ ने उड़ाई भाजपा की नींद

विजय द्विवेदी, बहराइच : जिले में बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 अक्टूबर को मतदान होना है। सपा व बसपा ने जहां प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस की स्थिति उहापोह में है। भाजपा में दावेदारों की भीड़ ने पार्टी की नींद उड़ा दी है। उपचुनाव में भाजपा से लगभग 32 उम्मीदवारों ने टिकट की दावेदारी की है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी मंथन ही किया जा रहा है।

loksabha election banner

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई बलहा सुरक्षित सीट पर पिछले सात वर्षों में दूसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई। काट-छांट की राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी जमीनी तैयारी में जुटी हुई है। प्रदेश सरकार के दो मंत्री और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी पिछले कई माह से यहां डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आकर मतदाताओं में जोश भर गए हैं। समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2012 और 2016 में बसपा प्रत्याशी के रूप में रनर रहीं किरन भारती को उपचुनाव के मैदान उतारकर समीकरण साधने की कोशिश की है। बसपा ने अपने पुराने कैडर रमेश गौतम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके चेहरा साफ कर दिया है, लेकिन अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो बलहा विधानसभा से टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें सरोज सोनकर, भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के पुत्र आनंद गोंड, जगतराम सोनकर, मनीष आर्य, रामरूप, वृक्षराम कनौजिया, डॉ.अनिल कुमार, शिल्पा राज, माया देवी, संतोष रावत, वीरेंद्र पासी, संतोष गौतम के अलावा बलरामपुर व गोंडा के पार्टी पदाधिकारियों समेत 32 लोग टिकट के दावेदार हैं। टिकट के सभी दावेदार लखनऊ और दिल्ली में बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा में जुटे हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल बताते हैं कि दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। हाईकमान मंथन कर टिकट फाइनल करेगा। सात वर्षों में दूसरी बार होगा उपचुनाव वर्ष 2012 में निर्वाचित भाजपा विधायक सावित्री बाई फुले को 2014 में बहराइच लोकसभा से भाजपा से सांसद होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। विधानसभा की सीट रिक्त होने के बाद हुए उपचुनाव में अखिलेश की सरकार में सपा से बंशीधर बौद्ध चुनाव जीतकर राज्यमंत्री बने थे। वर्ष 2017 में बलहा विधानसभा चुनाव में अक्षयवर लाल गोंड भाजपा से चुनाव जीतकर विधायक बने और 2019 में इन्हें सांसद का प्रत्याशी बनाया गया और चुनाव भी जीत गए। एक बार फिर यह सीट रिक्त हो गई। यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू है जो 30 सितंबर तक चलेगा। एक अक्टूबर को जांच, तीन को नामांकन वापसी व 21 अक्टूबर को मतदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.