Move to Jagran APP

Bahraich: 530 ग्राम स्मैक और नकदी संग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-पहली बार पांच करोड़ की स्मैक बरामद

बहराइच में 530 ग्राम स्मैक और नकदी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पहली बार पांच करोड़ की स्मैक बरामद की गई है। स्मैक नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी।

By Jagran NewsEdited By: Vrinda SrivastavaPublished: Thu, 06 Oct 2022 06:42 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:10 PM (IST)
Bahraich: 530 ग्राम स्मैक और नकदी संग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-पहली बार पांच करोड़ की स्मैक बरामद
530 ग्राम स्मैक और नकदी संग तस्कर गिरफ्तार।

बहराइच, जागरण संवाददाता। खैरीघाट पुलिस ने स्मैक व हजारों की नकदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक रामगांव इलाके का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया है। बरामद स्मैक दिल्ली ले जाई जा रही थी।

loksabha election banner

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि खैरीघाट इलाके में स्मैक संग तस्कर के आने का पता चला था। इस पर थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव व एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी को तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए गए। एसओ ने बताया कि संयुक्त टीम गठित कर बुधवार की देर रात मुडखड़िया थैलिया के पास घेराबंदी की गई।

देर रात एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 530 ग्राम स्मैक व 18000 हजार की नकदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान रामगांव के रमवापुर गांव निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ रईस आलम के रूप में हुई।

पूछताछ में युवक ने बताया कि स्मैक की खेप वो दिल्ली लेकर जा रहा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया था। जहां से उसे जिला कारागार में निरुद्ध कराया गया।

तसकर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई दुर्गविजय सिंह, एसआई अरविंद कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी दयानंद सिंह, आरक्षी अमित मौर्य, बलराम त्रिपाठी, एसओजी के मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, राजेंद्र यादव, साहब सिंह, करुणेश शुक्ल, नितिन अवस्थी,रवि यादव नरोत्तमपुरी शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.