Move to Jagran APP

शिक्षक बनने को दस हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद शिक्षक बनने का सपना साकार करने को युवाओं की भीड़ परीक्षा देने उमड़ पड़ी। बागपत में 13 केंद्रों पर दो पालियों में 10233 अभ्यार्थियों ने प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:18 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 11:18 PM (IST)
शिक्षक बनने को दस हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
शिक्षक बनने को दस हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बागपत, जेएनएन। बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद शिक्षक बनने का सपना साकार करने को युवाओं की भीड़ भीगते हुए परीक्षा देने को उमड़ पड़ी। बागपत में 13 केंद्रों पर दो पालियों में 10,233 अभ्यार्थियों ने प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दी। वहीं 1306 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद रहे। परीक्षा केंद्रों पर जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापे मारे, लेकिन कोई भी मुन्ना भाई परीक्षा देते नहीं मिला। रात में ही उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस बल की सुरक्षा में परीक्षा नियामक आयोग प्रयागराज के लिए भेज दी गई।

loksabha election banner

बुधवार को प्रथम पाली में प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6383 अभ्यार्थी शामिल हुए व 851 अभ्यार्थी नदारद रहे। वहीं द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 3850 अभ्यार्थी शामिल रहे तथा 455 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।

बागपत के यमुना इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा तथा शिक्षकों ने अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर हाल में प्रवेश दिया। वही राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में प्रधानाचार्य डा. प्रीति शर्मा व शिक्षकों ने भी अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद अंदर जाने दिया।

डीआइओएस ओमदत्त सिंह, एएसपी अनिल कुमार सिसौदिया, एसडीएम रामनयण सिंह ने बागपत के दोनों परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर अभ्यर्थियों को चेक किया लेकिन न तो किसी के पास नकल मिली और न कोई फर्जी अभ्यार्थी परीक्षा देता मिला। डीआइओएस ओमदत्त सिंह ने बताया कि दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई और उत्तर पुस्तिकाओं को रात में ही पुलिस बल की सुरक्षा में गाड़ी से परीक्षा नियामक आयोग प्रयागराज के कार्यालय को रवाना कर दी गई हैं।

---------

इन्होंने दी प्राथमिक स्तर की परीक्षा

राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में 324 ने परीक्षा दी तथा 26 अनुपस्थित, यमुना इंटर कालेज बागपत में 634 उपस्थित, 66 अनुपस्थित, डीएवी इंटर कालेज टटीरी 459 उपस्थित, 41 अनुपस्थित, जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत में 888 उपस्थित, 112 अनुपस्थित, वीर स्मारक इंटर कालेज बड़ौत में 448 उपस्थित, 52 अनुपस्थित, दिगंबर जैन इंटर कालेज बड़ौत में 551 उपस्थित, 49 अनुपस्थित,गांधी विद्यालय इंटर कालेज खेकड़ा 493 उपस्थित, 57 अनुपस्थित, जैन इंटर कालेज खेकड़ा में 461 उपस्थित, 89 अनुपस्थित, आदर्श इंटर कालेज डौला में 558 उपस्थित, 92 अनुपस्थित, इंटरमीडिएट कालेज सरुरपुर खेड़की में 452 उपस्थित व 48 अनुपस्थित, श्री कृष्ण इंटर कालेज बालैनी 428 उपस्थित, 72 अनुपस्थित, दिगंबर जैन डिग्री कालेज बड़ौत में 501 उपस्थित, 99 अनुपस्थित, श्री विद्यामंदिर इंटर कालेज छपरौली 286 उपस्थित, 48 अनुपस्थित रहे। इन्होंने दी उच्च प्राथमिक परीक्षा

राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में 324 ने परीक्षा दी तथा 26 अनुपस्थित, यमुना इंटर कालेज बागपत में 636 उपस्थित, 64 अनुपस्थित, डीएवी इंटर कालेज टटीरी 455 उपस्थित, 45 अनुपस्थित, जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत में 903 उपस्थित, 97 अनुपस्थित, वीर स्मारक इंटर कालेज बड़ौत में 463 उपस्थित, 37 अनुपस्थित, दिगंबर जैन इंटर कालेज बड़ौत में 556 उपस्थित, 44 अनुपस्थित, गांधी विद्यालय इंटर कालेज खेकड़ा 437 उपस्थित, 113 अनुपस्थित, जैन इंटर कालेज खेकड़ा में 76 उपस्थित, 29 अनुपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.