Move to Jagran APP

बस भेजने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने पर हंगामा

बड़ौत डिपो की अनुबंधित बस के चालक ने ड्यूटी पर तैनात इंक्यवारी बाबू पर रूट पर गाड़ी भेजने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 09:40 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 09:40 PM (IST)
बस भेजने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने पर हंगामा
बस भेजने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने पर हंगामा

बागपत, जेएनएन। बड़ौत डिपो की अनुबंधित बस के चालक ने ड्यूटी पर तैनात इंक्यवारी बाबू पर रूट पर गाड़ी भेजने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

loksabha election banner

आजाद नगर निवासी बस मालिक गौरव तोमर ने बताया कि उसकी अनुबंधित गाड़ी बड़ौत-चमरावल-मुजफ्फनगर मार्ग पर संचालित है। आरोप लगाया कि शुक्रवार को दिल्ली बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात इंक्वायरी बाबू ने रूट पर गाड़ी संचालित करने के एवज में सुविधा शुल्क देने को कहा। बस चालक ने इसका विरोध किया। गौरव ने बताया कि मामल की शिकायत एआरएम से कर दी गई है। बड़ौत डिपो के संचालन प्रभारी नरेंद्र मान ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। आज लगेंगे विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि दो जनवरी को किशनपुर बराल, बरवाला, जोनमाना, कुर्डी, दरकावदा, तितरौदा, आरिफपुर खेड़ी, बड़ौत टाउन, कंडेरा, धनौरा सिल्वरनगर, बामनौली, टीकरी, दाहा, गांगनौली, मीतली, बालैनी, सांकरौद, काठा, बसी, ढिकौली व बड़ागांव में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित होंगे।

तीन जनवरी को किरठल, बावली, अलाबाद, तुगाना, मुलसम, निरपुड़ा, अग्रवाल मंडी टटीरी, अहमदशाहपुर पदड़ा, गोठरा, पाली, खेकड़ा टाउन, बंदपुर, पांची और महरामपुर में उपभोक्ता शिविर लगेंगे। विद्युत उपभोक्ता शिविरों में जाकर समस्याओं

का निस्तारण कराने के साथ अपना बकाया चुका सकते हैं। शोक सभा में समाजसेवी डब्बू को श्रद्धांजलि दी

शहर के ग्रोवैल ग‌र्ल्स स्कूल में आयोजित समाजसेवी गजेंद्र पाल सिंह डब्बू की शोक सभा में सभी राजनीतिक दलों, खाप चौधरियों और गणमान्यों ने शिरकत की।

शुक्रवार सुबह हवन के बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद समाज हित में किए गए उनके कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह गठीना, विधायक केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, पूर्व विधायक साहब सिंह, पूर्व विधायक डा. अजय कुमार, पूर्व विधायक बीरपाल राठी, नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा, देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी ब्रजपाल सिंह, चौधरी सुभाष शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष युनूस चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, गन्ना समिति चेयरमैन कृष्णपाल, अश्वनी तोमर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.