जागरण संवाददाता,बागपत : उत्तरप्रदेश के बागपत जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आयी है। जिले के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नैथला मोड़ के निकट बाइक से भिड़ंत होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलट गई। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ। वे शादी समारोह से घर लौट रहे थे। वहीं पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया।

बाइक से भिड़ंत होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलटी

जानकारी के मुताबिक ग्राम काठा निवासी 21 वर्षीय ललित पुत्र बालकिशन व 20 वर्षीय विजय पुत्र सतीश दोस्त थे। वे सोमवार सुबह करीब तीन बजे जावा बाइक से छपरौली में शादी समारोह से घर लौट रहे थे। हाईवे पर नैथला मोड़ के निकट पहुंचने पर वहां से तेज गति से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी। बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया तथा विजय को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

गमगीन माहौल में ललित के शव की अंत्येष्टि

वहीं, पुलिस ने हादसा स्थल की जांच कर ललित के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में ललित के शव की अंत्येष्टि की गई। उधर कोतवाली एसआइ नरेश कुमार का कहना है कि आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में लिया गया है।

घर का बुझ गया चिराग

बताया जा रहा है कि ललिता अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहनें हैं। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। गांव शोक में डूबा है।

Edited By: Nirmal Pareek