Move to Jagran APP

मोक्ष कल्याण निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत): गांधी रोड स्थित मान स्तंभ परिसर में रविवार को श्री 1008 आदिन

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Feb 2019 10:08 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 10:08 PM (IST)
मोक्ष कल्याण निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मोक्ष कल्याण निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत): गांधी रोड स्थित मान स्तंभ परिसर में रविवार को श्री 1008 आदिनाथ भक्तामर प्रचार संगठन के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक निर्वाण महामहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 60 फुट ऊंचे मान स्तंभ पर निर्वाण महोत्सव का लड्डू चढ़ाया गया।

loksabha election banner

महोत्सव में सबसे पहले विधि विधान के साथ श्री जी का अभिषेक किया गया, जिसमें अरुण जैन ने दीप प्रज्ज्वलन, केंद्रीय राज्य मंत्री डा. सत्यपाल ¨सह ने चित्र अनावरण, अतुल जैन सर्राफ ने झंडारोहण किया। उसके बाद सौधर्म इंद्र मनोज जैन, कुबेर इंद्र सचिन जैन, ईशान इंद्र पंकज जैन, सनत इंद्र दीपक जैन, महेंद्र इंद्र सचिन जैन को पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महोत्सव में अश्वनी तोमर मुख्य अतिथि और समारोह गौरव के रूप में नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा मौजूद रहे। स्वागत अध्यक्ष जिनेंद्र जैन रहे। इनके अलावा अति विशिष्ठ अतिथि मनोज चौधरी, शौकेंद्र पहलवान रहे। महोत्सव में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सभी धार्मिक पूजा डा. श्रीयांश जैन, डा. नरेश जैन, संजय जैन के दिशा-निर्देशन में हुई। आरके जैन के संचालन में हुए महोत्सव में टेकचंद जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, रमेश जैन, अशोक जैन, अमित जैन, धर्रेंद्र जैन, पवन जैन, राहुल, देवेंद्र, प्रमोद, शशी आदि मौजूद रहे।, उधर, शाम के समय 1008 दीपों से मान स्तंभ परिसर में आदिनाथ जी की आरती व भक्तामर जी का पाठ किया गया।

ऐसा केवल यहां ही होता है

आदिनाथ भक्तामर प्रचार संगठन के महामंत्री संदीप जैन ने बताया कि 20 साल से संगठन द्वारा 60 फुट ऊंचे मान स्तंभ पर लगभग 15 हजार श्रद्धालु लड्डू चढ़ाते हैं। खास बात यह है कि यहां नीचे से ऊपर अस्थाई सीढि़यां होती हैं, जो विशेष रूप से इस दिन के लिए ही तैयार की जाती है और श्रद्धालु सीढि़यों से होकर मान स्तंभ की ऊंचाई पर लड्डू चढ़ाते हैं। ऐसा केवल यहां पर ही होता है।

श्री जैन स्थानक शिलान्यास

बागपत : अतिशय क्षेत्र प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सरूरपुर कलां में रविवार को 48 दिवसीय श्री भक्तांमर महामंडल विधान एवं दीपार्चना महोत्सव निष्ठापन व प्रथम बार मुनिश्री निर्वाण भूषण जी महाराज का पिच्छी व कमंडल परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ। यह समारोह प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ मोक्ष कल्याणक सानंद मुनिश्री निर्वाण भूषण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छोटे-छोटे बच्चों ने मंगलाचरण के माध्यम से किया। फिर मुनिश्री निर्वाण भूषण जी महाराज का पिच्छी व कमंडल परिवर्तन, पूजन पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किया। पिच्छी व कमंडल भेंट करने का सौभाग्य सुदेश जैन, रवि जैन ज्योति नगर शाहदरा व प्रदीप जैन, विशु जैन शाहदरा वालों को प्राप्त हुआ। विधान निर्देशक नमन जैन ने सकल जैन समाज से 48 दिनों में जाने-अनजाने में हुई गलती की क्षमायाचना करते हुए कार्यक्रम का निष्ठापन किया। उधर, बागपत में श्री एसएस जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित श्री जैन स्थानक शुभ शिलान्यास कार्यक्रम में जैनाचार्य श्री सुभद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि धर्म स्थान से जीवन में मानवता, सौहार्द, भाईचारे का संदेश मिलता है। जैन धर्म स्थानक का शिलान्यास सुधीर जैन व राहुल जैन ने परिवार सहित किया। सभा के प्रधान सुशील कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, प्रहलाद जैन, बिजेंद्र जैन, संजीव जैन, पंकज जैन, अतुल जैन, मुकेश जैन, विनित जैन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.