Move to Jagran APP

23 दिसंबर को विकास का पैगाम लेकर आएंगे मुख्यमंत्री योगी

बागपत : जिले की जनता के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद सत्यपाल के प्रयासों

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Dec 2017 10:51 PM (IST)Updated: Thu, 14 Dec 2017 10:51 PM (IST)
23 दिसंबर को विकास का पैगाम लेकर आएंगे मुख्यमंत्री योगी
23 दिसंबर को विकास का पैगाम लेकर आएंगे मुख्यमंत्री योगी

बागपत : जिले की जनता के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद सत्यपाल के प्रयासों से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को बागपत आ रहे हैं। मुख्यमंत्री रमाला चीनी मिल में क्षमता वृद्धि के कार्य का शिलान्यास कर कई नई योजनाओं की शुरूआत करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल ¨सह के अनुसार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मुख्य रूप से रमाला सहकारी चीनी मिल में होगा। वहीं से श्यामा प्रसाद रुअर्बन मिशन में गठित सिलाना कलस्टर के तहत आठ गांवों को चमकाने के लिए 74 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी की घोषणा की जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सैकड़ों गरीबों को सीएम तथा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुफ्त गैस के कनेक्शन भी देंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री के अनुसार सीएम का बागपत कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइनल हो गया है। इस जानकारी से सरकारी तंत्र टेंशन में आ गया है, वहीं बागपत की लाखों की आबादी की उम्मीद जग गई है कि शायद सीएम योगी समस्याओं से मुक्ति और बागपत के विकास को नई शुरूआत दे जाए।

loksabha election banner

बदहाल सड़कें

बागपत-मेरठ मार्ग, बागपत-चांदीनगर मार्ग समेत विभिन्न संपर्क मार्गों की 400 किमी सड़कें टूटी हैं। लोगों को उम्मीद है कि बागपत में आने पर सीएम सड़कों के बनवाने के लिए बजट देने का ऐलान कर सकते हैं।

टूटता दो राज्यों का संपर्क

सोनीपत-बागपत वाया मेरठ-गढ़ हाईवे पूरी तरह टूटा है। गोरीपुर मोड पर तो पल-पल जाम लगना आम है। जाम के कारण कई बार यूपी और हरियाणा के बीच सड़क संपर्क टूटता रहता है। इस पर किसी ऐलान का इंतजार जनता को रहेगा।

पेयजल संकट से मुक्ति

¨हडन-कृष्णा नदी किनारे प्रदूषित भूजल की चपेट में आए 53 गांवों के लोगों को आज स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का इंतजार है। पाइपलाइन पेयजल परियोजनाओं के निर्माण और मरम्मत का 37 करोड़ के प्लान परवान चढ़ेगा।

मिलेंगे बिजली कनेक्शन

जिले में 94 हजार परिवारों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है। अब सीएम तथा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आने के कार्यक्रम से लोगों को उम्मीद है कि ऊर्जा निगम के अफसर बिजली कनेक्शन देने के काम को रफ्तार देकर गरीबों के घर रोशन करेंगे।

तड़प रहे मरीज

बागपत की बडी समस्याओं में सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों का नहीं होना भी शामिल है। अस्पतालों में डाक्टरों के 50 फीसद पद रिक्त हैं। जिला महिला अस्पताल भी चालू नही हुआ है, लेकिन सीएम के आने पर सुधार की उम्मीद है।

विकास को मिलेगी रफ्तार

बागपत विकास में पिछड़ा है। सरकारी तंत्र 245 गांवों के विकास में रोडा बना है, क्योंकि कभी इस्टीमेट पास नहीं होते तो कभी दूसरी तरह की अड़चन। अब सीएम के आने से यह अड़चन दूर होगी और बागपत में विकास को रफ्तार मिलेगी।

मिलेगा गन्ना भुगतान

सीएम के आने से बागपत के हजारों किसानों को उम्मीद है कि सीएम के आने पर चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान होगा। किसानों का करीब 300 करोड़ रुपये भुगतान है। मलकपुर चीनी मिल पर ही 231 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान है।

बढ़ेगी मिल की क्षमता

सीएम रमाला चीनी मिल की क्षमता वृद्धि के कार्य का शिलान्यास करेंगे। लिहाजा बागपत के किसानों को उम्मीद है की सीएम सहकारी चीनी मिली बागपत की क्षमता वृद्धि कराने का ऐलान कर सकते हैं।

संयोग या रणनीति

बागपत: 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण ¨सह की जयंती है। बागपत चौधरी साहब की कर्मस्थली है। अब चौधरी साहब की जयंती के दिन सूबे के सीएम बागपत मे रमाला चीनी मिल में आएंगे। सीएम ने आखिर बागपत में आने को यही दिन क्यों चुना? इसे लेकर विपक्षी आंकलन लगाने में जुटे हैं, कि यह महज संयोग है या रणनीति?

पहले भी बागपत आए योगी

बागपत: सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव में बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा के पक्ष में पिलाना ब्लाक के मुकारी गांव में सभा को संबोधित करने आए थे। तब सीएम ने भाजपा सरकार बनने पर बागपत के विकास का वादा किया था। योगी के आगमन को लेकर खेकड़ा ब्लाक प्रमुख जितेंद्र धामा तथा भाजपा नेता प्र¨वद्र धामा ने कहा कि सीएम विकास की बरसात लेकर आएंगे। सांसद सत्यपाल के प्रयासों से यह संभव हुआ है। उनके आने से बागपत जनपद को बड़ा फायदा होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.