Move to Jagran APP

किताबों के इंतजार में बचपन

नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए बीस दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक प्राथमिक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। अभी महज 31 फीसदी किताबों की आपूर्ति हुई है। यानी कि 69 फीसदी किताबों की आपूर्ति होना बाकी है। कक्षा चार और पांच के बच्चों को कोई किताब नहीं मिली है। साफ है कि हजारों बच्चों को किताबें मिलने का इंतजार है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 09:25 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 09:25 PM (IST)
किताबों के इंतजार में बचपन
किताबों के इंतजार में बचपन

जागरण संवाददाता, बागपत : नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए बीस दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्राथमिक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। अभी महज 31 फीसदी किताबों की आपूर्ति हुई है। यानी कि 69 फीसदी किताबों की आपूर्ति होना बाकी है। कक्षा चार और पांच के बच्चों को कोई किताब नहीं मिली है। साफ है कि हजारों बच्चों को किताबें मिलने का इंतजार है।

loksabha election banner

शिक्षा विभाग की तरफ से परिषदीय, सहायता प्राप्त और राजकीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं। मकसद है कि कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित न रहे। बागपत के 93248 बच्चों के लिए 679653 किताबों की डिमांड की थी। इनमें 216266 किताबों को आपूर्ति हो चुकी है। यानी 463387 किताबों की आपूर्ति अभी नहीं हुई है। सभी विषयों की कुल 51 तरह की किताबें आनी हैं, जिनमें अभी तक 19 शीर्षक की किताबें ही आई हैं।

अब आप सोच सकते हैं कि बिना किताबों के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों का भविष्य कैसे संवर रहा होगा? किताबें नहीं मिलने का सर्वाधिक खामियाजा 651 परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है,क्योंकि इन स्कूलों में 66 हजार बच्चे हैं। हालांकि, अनेक स्कूलों में शिक्षकों ने कुछ बच्चों को पुरानी किताबें दी है लेकिन बहुत से बच्चों को तो पुरानी किताबें भी नहीं मिली हैं।

इंग्लिश मीडियम के बच्चे भी वंचित

बेसिक शिक्षा परिषद ने पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने को बागपत में 42 परिषदीय स्कूलों का इंग्लिश मीडियम से संचालन शुरू कराया था, लेकिन इनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों को भी कोई किताब नहीं मिली है। उर्दू पढ़ने वालें बच्चों को भी किताबें मिलने का इंतजार है।

ये किताबें पहुंची बच्चों तक

कक्षा एक के बच्चों को कलरव, कक्षा दो के बच्चों को कलरव, गिनतारा और हमारा परिवेश किताबें मिली। कक्षा छह के बच्चों रेनबो, महान व्यक्तित्व, मंजरी, पृथ्वी और हमारा जीवन, स्काउट एंड गाइड, स़ंस्कृत, विज्ञान, गृह शिल्प व हमारा पर्यावरण, कक्षा सात के बच्चों को हमारा इतिहास व नागरिक जीवन, पृथ्वी और हमारा जीवन, स्काउट गाइड, संस्कृत, हमारा पर्यावरण तथा कक्षा आठ के बच्चों को स्काउट-गाइड और हमारा पर्यावरण विषय की किताबें आ चुकी हैं।

इन्हें मिलेंगी किताबें

कक्षा बालक

01 13586

02 13708

03 12396

04 10343

05 09471

06 11041

07 11644

08 11059

इन्होंने कहा..

कुछ किताबें आ चुकी हैं, जो बच्चों को उपलब्ध करा दी गईं। बाकी किताबें भी निर्धारित समय में बच्चों को मिल जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई अच्छे से चल रही है।

-राजीव रंजन कुमार मिश्र, बीएसए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.