Move to Jagran APP

आज से परीक्षार्थियों के साथ सिस्टम की परीक्षा

39 केंद्रों पर 31 हजार परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्डे की परीक्षा। नकल रोकने के लिए 57 मजिस्ट्रेट और छह सचल दल भी लगाए गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 12:34 AM (IST)Updated: Thu, 07 Feb 2019 12:34 AM (IST)
आज से परीक्षार्थियों के साथ सिस्टम की परीक्षा
आज से परीक्षार्थियों के साथ सिस्टम की परीक्षा

बागपत: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। वहीं 31174 परीक्षार्थियों के साथ तंत्र की भी परीक्षा होगी। वजह, गत सालों में पेपर आउट होने से प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। यही कारण है कि प्रशासन तथा शिक्षा विभाग ने नकल माफिया की कमर तोड़ने को बागपत के सभी 39 परीक्षा केंद्रों को तीन जोन व आठ सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। वहीं केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए जिनकी निगरानी में परीक्षा होगी।

loksabha election banner

डीएम ने दो जोनल और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व के लिए नियुक्त किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी को छह सचल दल गठित किए जिनमें तीस सदस्य हैं।

वहीं परीक्षा केंद्रों पर सि¨टग प्लान किया गया। यमुना इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा व राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत की प्रधानाचार्य डा. प्रीति शर्मा ने बताया कि हमने अपने केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। प्रभारी डीआओएस अंतरिक्ष कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर पेपर-कापी पहुंचा दी गई है।

2007 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाए हैं। सीडीओ पीसी जायसवाल ने कहा कि नकल मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस सुरक्षा मजबूत रहेगी।

20 केंद्र संवेदनशील

नानक चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अमीनगर सराय, चौ. कुंदन ¨सह इंटर कालेज बासौली, गोडविल इंटर कालेज किरठल, इंटर कालेज आदर्श नंगला, श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कालेज बड़ौत, सर्वहितकारी इंटर कालेज मीतली, आदर्श शिक्षा सदन इंटर कालेज किरठल, श्री कृष्ण इंटर कालेज बालैनी, जवाहर इंटर

कालेज बामनौली, राष्ट्रीय इंटर कालेज शबगा, हरचंदमल जैन इंटर कालेज टीकरी, जनता इंटर कालेज पलड़ी को अतिसंवेदनशील घोषित किया। आर्य विद्यालय इंटर कालेज तेड़ा, श्री लाल बहादुर कालेज रंछाड़, मुस्लिम इंटर कालेज असारा, इंटर कालेज धनौरा सिल्वरनगर, जनता इंटर कालेज डौलचा, हाईस्कूल गोठरा और नेहरु स्मारक इंटर कालेज फुलेरा को संवेदनशील घोषित किए हैं।

-----

कंट्रोल रूम की व्यवस्था

डीआइओएस ने बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रधानाचार्य कुमुद रानी सूप और प्रधानाचार्य विमलेश मवीकलां को प्रभारी बनाया है। कंट्रोल रूम यमुना इंटर कालेज बागपत में खुलेगा। इस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9899708264 व 9719358941 और 8868969999 होंगे।

--------

परीक्षार्थियों का ब्योरा

हाईस्कूल में कुल 16337 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें संस्थागत 16150 तथा व्यक्तिगत 187 परीक्षार्थी हैं। इंटर में कुल 14837 परीक्षार्थियों में 13995 संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा में 942 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पर हड़ताल की मार

बागपत: परीक्षा शुरू होने से पहले ही हड़ताल का असर नजर आने लगा है। विभिन्न विभागों के जिन इंजीनियरों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था, वे हड़ताल में शामिल हो गए। इससे दूसरे 16 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करना पड़ा। केंद्रों पर लगाए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों में कुछ बदलने पड़े हैं। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के 500 से ज्यादा शिक्षकों के हड़ताल में शामिल होने के कारण 992 शिक्षामित्रों, शिक्षा अनुदेशकों और डिग्री कालेजों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाकर रिजर्व में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उनकी सेवा ली जा सके। प्रभारी डीआइओएस अंतरिक्ष कुमार ने कहा कि कक्ष निरीक्षकों की कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

-------

धारा 144 लागू

बागपत: जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धारा-144 लागू कर दी है। खूफिया विभाग भी अलर्ट है ताकि नकल मापिया की गतिविधियों की जानकारी जुटाकर शिकंजा कसा जा सके।

इनसेट---

आज इन विषयों की परीक्षा

बागपत:प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा प्रात: 08 से 11.15 बजे तथा द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी। बुधवार को हाईस्कूल की संगीत गायन और इंटर की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प और सिलाई विषय की परीक्षा होगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षा सोलह दिन में संपन्न हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.