Move to Jagran APP

खेकड़ा पहुंचे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल, बीमार मित्र का हाल जाना

खेकड़ा (बागपत) : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मालिक बुधवार को अपने मित्र और शिक्षक नेता गजे ¨स

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jun 2018 10:58 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 10:58 PM (IST)
खेकड़ा पहुंचे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल, बीमार मित्र का हाल जाना
खेकड़ा पहुंचे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल, बीमार मित्र का हाल जाना

खेकड़ा (बागपत) : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मालिक बुधवार को अपने मित्र और शिक्षक नेता गजे ¨सह के स्वास्थ्य का हाल जानने खेकड़ा में उनके आवास पर पहुंचे।

loksabha election banner

खेकड़ा के शिक्षक नेता गजे ¨सह दहामा बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पुराने मित्र हैं। गत दिनों गजे ¨सह बीमारी के चलते कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे। राज्यपाल सुबह 11 बजे उनके आवास पर पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

उन्होंने कहा कि गजे ¨सह जैसा मित्र मिलना सौभाग्य की बात है। ऐसा मित्र हर किसी को नहीं मिलता। कहा कि एक बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण ¨सह ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद चौधरी साहब की जनसभा बागपत में हुई। वह सभा उम्मीदों के मुताबिक सफल नहीं हो सकी। मंच से उतरते वक्त चौधरी साहब की नजर गजे ¨सह पर पड़ी तो उन्होंने दूध पीने की इच्छा जाहिर की। गजे ¨सह उन्हें अपने आवास पर ले गए। दूध पीने के बाद उन्होंने गजे ¨सह से कहा कि मेरे साथ रहोगे या सत्यपाल मलिक के? तब गजे ¨सह ने हंसते हुए चौधरी साहब से कहा कि वह तो अपने मित्र सत्यपाल मलिक के साथ ही रहेंगे। अपने मित्र से मुलाकात के बाद राज्यपाल दिल्ली रवाना हो गए। बोले राज्यपाल..बिहार आइये आपका स्वागत है

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक खेकड़ा पहुंचे तो संघर्ष के दिनों के कई पुराने अनुभव और किस्से सुनाए। कहा, चौधरी चरण ¨सह को पीएम बनवाने में उनके मित्र गजे ¨सह का बड़ा योगदान रहा। एक दौर वह भी था, जब लोगों ने एकजुट होकर चौधरी साहब को लाल किले पर चढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि गजे ¨सह सुख और संघर्ष में मेरे साथ रहे। आज मैं बिहार का राज्यपाल हूं, लेकिन क्षेत्र के लोगों को भूला नहीं हूं। आप सभी बिहार आइये और रहिए। वहां मेरे पास सौ एकड़ का मकान, चार गाय, 180 आम के पेड़, तालाब, मछलियां हैं। कहा, मेरा यहां के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। न ही मुझे सिफारिशी चिट्ठी लिखने की अनुमति है। कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल के चारों ओर भारी पुलिस बल रहा। कुछ समय के लिए थाना पुलिस ने खेकड़ा-पाठशाला मार्ग को बंद कर भारी वाहनों का रूट भी परिवर्तित किया। गजे ¨सह के आवास और आसपास मकानों की छतों पर भी पुलिस का पहरा रहा। ये रहे मौजूद

नगर पालिका चेयरपर्सन संगीता धामा, वीवटेक्स ओवरसीज के मालिक योगेंद्र जैन, सहकारी समिति चेयरमैन हरेंद्र ¨सह, कोच राजपाल ¨सह, गन्ना समिति चेयरमैन कृष्णपाल ¨सह, जाट महासभा जिलाध्य़क्ष डा. जगपाल ¨सह, इंद्रपाल ¨सह हिसावदा, जयकरण ¨सह, संजीव यादव, बलधारी ¨सह, भोपाल ¨सह, नरेश कौशिक, श्रीयांस जैन, मनोज धामा, महेंद्रपाल गुप्ता बाबूजी, ब्रह्मपाल ¨सह, संजय धामा, तेजपाल, विनोद गुप्ता, हरख्याल ¨सह, पुष्पेंद्र कुमार, अश्विनी प्रभाकर, राकेश जैन आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.