अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, सोनीपत से प्लान बनाकर लाया था बागपत
Baghpat News In Hindi अपनी पत्नी की हत्या कर युवक खुद पहुंचा कोतवाली अवैध संबंध का था शक। योजना के तहत पत्नी व बच्चों को अपने गांव गाधी लेकर आया। बच्चों को अपनी मां के पास छोड़कर पत्नी को लेकर गांव से वापस गया। रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बागपत, जागरण संवाददाता। बागपत जिले में अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद कोतवाली पहुंच गया।
सोनीपत रहता था युवक
ग्राम गाधी निवासी सुनील अपनी पत्नी दीपा व दो बच्चों के साथ सोनीपत रहता था। पुलिस के अनुसार सुनील ने दीपा की रविवार रात गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और आरोपित सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि सुनील को दीपा के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई।
हत्या कर पुलिस के सामने किया आत्म समर्पण
ग्रामीणों की मानें तो सुनील अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ही कोतवाली पहुंचा है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पहले पति की हो गई थी मृत्यु
दीपा के पहले पति मोनू की करीब चार साल पहले मौत हो गई थी। मोनू, सुनील का भाई था। बाद में दीपा व सुनील ने शादी कर ली थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।