Baghpat: 'मुझे मेरे घरवालों से बचाओ', फौजिया से पायल बन अनुज से शादी करने वाली युवती ने पुलिस से लगाई गुहार
बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रहने वाली फौजिया करीब एक माह पूर्व अनुज चौहान निवासी ग्राम सिसाना के साथ चली गई थी। स्वजन ने अनुज पर बहला-फुसलाकर फौजिया को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को फौजिया अचानक कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस के सामने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अनुज के साथ गई थी।

बागपत, जागरण संवाददाता। युवती फौजिया का अपहरण नहीं हुआ था। उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से राहुल चौहान के साथ गई थी। उसने मतांतरण कर अपना नाम फौजिया से पायल किया और राहुल से शादी कर ली है। उसको अपने स्वजन से जान का खतरा है।
बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रहने वाली फौजिया करीब एक माह पूर्व अनुज चौहान निवासी ग्राम सिसाना के साथ चली गई थी। स्वजन ने अनुज पर बहला-फुसलाकर फौजिया को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
'मुझे मेरे परिवारवालों से है खतरा'
सोमवार को फौजिया अचानक कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस के सामने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अनुज के साथ गई थी। उसका किसी में अपहरण नहीं किया था। उसने अपनी मर्जी से मतांतरण कर अपना नाम फौजिया से पायल कर लिया है। साथ ही उसने अनुज के साथ दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। उसको व उसके पति को अपने स्वजन से जान का खतरा है। उनकी सुरक्षा की जाए।
यह भी पढ़ें: Baghpat News: सेना और बीएसएफ के दो जवानों के साथ ऑनलाइन ठगी, साइबर ठगों ने खातों से उड़ाए चार लाख रुपये
पुलिस ने क्या कहा?
कोतवाली इंस्पेक्टर मधुर श्याम का कहना है कि युवती का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, सोनीपत से प्लान बनाकर लाया था बागपत
फौजिया ने अपने घरवालों से मिलने से किया इनकार
फौजिया के कोतवाली पहुंचने की जानकारी मिलने पर उसके स्वजन वहां पहुंचे, लेकिन फौजियों ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।