Move to Jagran APP

फजलपुर और कांहड के मंदिरों में लगा मेला, उमड़ी भीड़

बड़ौत कांहड़ गांव के पास तीन दिवसीय देवी मंदिर मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। चैत्र नवरात्र में फजलपुर सुंदरनगर गांव के मां भगवती दुर्गा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 08:45 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 08:45 PM (IST)
फजलपुर और कांहड के मंदिरों में लगा मेला, उमड़ी भीड़
फजलपुर और कांहड के मंदिरों में लगा मेला, उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत): कांहड़ गांव के पास तीन दिवसीय देवी मंदिर मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। चैत्र नवरात्र में फजलपुर सुंदरनगर गांव के मां भगवती दुर्गा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। कांहड़ गांव में मेले में कांहड, पुसार, दाहा, चित्तमखेड़ी, निरपुड़ा, दोघट, टीकरी, आदमपुर, इदरीशपुर, पलड़ी, मांगरौली, रहतना, पलड़ा, आजमपुर मुलसम, बेगमाबाद गढ़ी, बामनौली, भड़ल, नंगला कनवाड़ा आदि गांवों के लोग भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रालियों तथा दुपहिया वाहनों से मेले में पहुंचे। मेला पुजारी कंवरपाल गिरी, भोपाल गिरी, बाबू गिरी ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रबंध भी मेला परिसर में किया है, वहीं बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग के किनारे मेला होने एवं भीड़ बढ़ने के कारण बड़ौत से बुढ़ाना जाने वाले वाहनों को पुसार और बुढ़ाना से आने वाले वाहनों को दाहा में रोककर दाहा बरनावा पुसार मार्ग से निकाला जा रहा है, कई बच्चे भी मेले में परिजनों से बिछुड़ गए, जिन्हें ढूंढकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।

loksabha election banner

एसओ अजय शर्मा ने बताया कि मेला में इस बार काफी भीड़ होने के कारण मेला की सुरक्षा दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया है। उधर, फजलपुर सुंदरनगर गांव में लगे मेले में बिनौली, बरनावा, सिरसलगढ़, गढ़ीदुल्ला, मुकीमपुरा, तेड़ा, तितरोदा, धनोरा सिल्वरनगर, फतेहपुर पूठी, जौहड़ी, बिजवाड़ा, जिवाना गुलियांन, रंछाड़़, सिरसली आदि सहित अनेक गांवों व दूर-दराज से ट्रैक्टर-ट्रालियों और निजी वाहनों से बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां भगवती के चरणों मे प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। मेले में लगी आकर्षक दुकानों से खरीदारी की तथा मेले में लगे हिडोले व मेट्रो ट्रेन में बैठकर व मौत के कुएं में हैरतंगेज करतब देखकर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मा. चरण सिंह शर्मा ने बताया कि रात्रि में मंदिर मंच पर भजन-कीर्तन का आयोजन होगा तथा शनिवार को इनामी दंगल भी होगा। उधर, चंदायन के प्राचीन सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में पंडित दलीप शंकर पांडेय के निर्देशन में अशोक पाल, पूर्व प्रधान सोमदत्त पाल, रामकुमार सैनी सहित भक्तजनों ने पूजा-अर्चना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.