Move to Jagran APP

सभी को होगी छात्रों को दिए खाद्य सुरक्षा भत्ता की जानकारी

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जा रहे खाद्य सुरक्षा भत्ता और खाद्यान्न की जानकारी दी जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 11:38 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 11:38 PM (IST)
सभी को होगी छात्रों को दिए खाद्य सुरक्षा भत्ता की जानकारी
सभी को होगी छात्रों को दिए खाद्य सुरक्षा भत्ता की जानकारी

बागपत, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जा रहे खाद्य सुरक्षा भत्ता और खाद्यान्न की जानकारी जिले के हर व्यक्ति और छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचाई जाएगी। सूचना विभाग के माध्यम से यह जानकारी पहुंचवाई जाएगी। शासन से इसके लिए आदेश दिए गए हैं।

loksabha election banner

कोरोना काल में परिषदीय विद्यालय तो बंद चल रहे। छात्र-छात्राओं की सेहत को देखते हुए शासन से छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के दौरान धनराशि और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिले के प्राथमिक स्तर पर 28273 छात्र, 28336 छात्रों को 13.600 केजी खाद्यान और 685 रुपये भत्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 7041 छात्र और 6720 छात्राएं को 18.600 केजी गेहूं, चावल और 924 रुपये भत्ता पंजीकृत छात्रों को दिया जा रहा है। ये सभी जानकारी जिले के हर व्यक्ति और छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचाई जाएगी। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से जो आदेश जारी हुआ है इसका पालन कराया जाएगा। सूचना विभाग के प्रचार-प्रसार कराएंगे। ब्लाक प्राथमिक उच्च प्राथमिक योग

बागपत 11452 2266 13918

बड़ौत 10028 2994 13022

बिनौली 10335 2601 12936

छपरौली 6861 1489 8350

खेकड़ा 7302 2019 9321

पिलाना 9582 2192 11774

नगरीय 1049 0000 1049 भाजपा की सभा आज, होंगे तीन सत्र

शहर में दिगंबर जैन कालेज के महावीर हाल में गुरुवार को भाजपा की जिला कार्य समिति की सभा होगी, जिसमें तीन सत्र होंगे। इसमें भाजपा की नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

सभा में पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष बसंत त्यागी, सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह, जिला प्रभारी बिजेंद्र कश्यप, बड़ौत विधायक केपी मलिक, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह, बागपत विधायक योगेश धामा के अलावा चेयरमैन अमित राणा, भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जनपद के पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे। जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह की अध्यक्षता में सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.