Storm in Baghpat: बागपत में आंधी ने की बिजली व्यवस्था चौपट, टूटे पोल; इन गांवों में छाया अंधेरा

Storm in Baghpat बागपत में आंधी के चलते 60 से अधिक खंभे टूटे थे। जिलेभर के गांवों में बिजली गुल है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब शुक्रवार को सुबह से ही इन बिजली के खंभों और तारों को सही करने का काम जारी है।