Move to Jagran APP

62 क्लस्टर में 707172 लोगों का होगा टीकाकरण

एक जुलाई से जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 Jun 2021 09:18 PM (IST)Updated: Sat, 26 Jun 2021 09:18 PM (IST)
62 क्लस्टर में 707172 लोगों का होगा टीकाकरण
62 क्लस्टर में 707172 लोगों का होगा टीकाकरण

बागपत, जेएनएन। एक जुलाई से जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो जाएगा। ब्लाकों को 62 कलस्टर में बांट दिया गया है। 707172 लोगों को टीकाकरण करके प्रतिरक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। कलस्टर में लगने वाले सत्रों में कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

prime article banner

16 जनवरी से चल रहे कोरोना टीकाकरण एक जुलाई से कलस्टर टीकाकरण में तबदील हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक के करीब 334165 को टीकाकरण हो चुका है। अभी यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। एक जुलाई से जिले में टीकाकरण का महाअभियान की शुरू होने जा रही है। इस बार जिले में गांव और शहरों को कलस्टर में बांटकर टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले को 62 क्लस्टर में बांट दिया है। कलस्टर 244 गांव, तीन नगर पालिका और छह नगर पंचायत को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस कलस्टर अभियान में 707172 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 3664 सत्र संचालित किए जाएंगे। अब फार्मासिस्ट को भी जिम्मेदारी

कलस्टर अभियान के टीकाकरण में इस बार फार्मासिस्ट को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। फार्मासिस्ट सत्रों में टीकाकरण करते हुए नजर आएंगे। टीकाकरण से पहले सभी को सत्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी। 26 दिनों में होगा यह अभियान पूरा

टीकाकरण का यह अभियान जिले में 26 दिनों तक चलेगा। अलग-अलग दिनों में सत्र कलस्टर के लिए निर्धारित कर दिए गए है। सभी ब्लाकों में निर्धारित दिन में ही टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा कराया जाएगा। कलस्टर में ब्लाकों के टीकाकरण का लक्ष्य

ब्लाक, लक्ष्य, सत्र, कलस्टर

बागपत 138768 648 13

बड़ौत 144243 884 13

बिनौली 136873 516 08

छपरौली 109264 618 10

खेकड़ा 76008 422 10

पिलाना 102016 576 08


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.