Move to Jagran APP

मेगा टीकाकरण शिविर में 29851 लोगों को किया प्रतिरक्षित

बागपत जेएनएन। जिले में मंगलवार को मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रिकाड

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 12:15 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 12:15 AM (IST)
मेगा टीकाकरण शिविर में 29851 लोगों को किया प्रतिरक्षित
मेगा टीकाकरण शिविर में 29851 लोगों को किया प्रतिरक्षित

बागपत, जेएनएन। जिले में मंगलवार को मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रिकार्ड 29815 लोगों का टीकाकरण किया गया है। आज तक इतनी संख्या में टीकाकरण नहीं हुआ है। जिले का कोई सा गांव नहीं बचा है, जहां लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित न किया गया हो। अफसरों ने शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया है। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

loksabha election banner

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर 114 सत्र लगाकर 32100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा, जिसके सापेक्ष 29851 को वैक्सीनेट किया गया हैं। सभी छह सीएचसी को लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके अनुसार लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है।

--------

जिले की सीएचसी को लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण

--बागपत सीएचसी क्षेत्र में 18 सत्र संचालित करते हुए 6700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 5580 को टीका लगाया गया है। इसी तरह बड़ौत में 33 सत्रों में 7000 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 6610 को टीकाकरण किया गया है। बिनौली क्षेत्र में 22 सत्रों में 6100 लक्ष्य के सापेक्ष 4760 को टीकाकरण किया गया है। छपरौली ब्लाक में 10 सत्रों में 4100 लक्ष्य के सापेक्ष 3220 को टीका लगाया गया। खेकड़ा में नौ सत्रों में 4100 के सापेक्ष 3920 और पिलाना सीएचसी के क्षेत्र में 22 सत्रों में 4100 के सापेक्ष 5780 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। डीएम राजकमल यादव ने सरूरपुर गांव में पहुंचकर टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई के निर्देश दिए।

----------

मेगा शिविर में रिकार्ड 20035 युवाओं को लगाया टीका

--जिले में शासन के निर्देश पर लगाए गए मेगा टीकाकरण शिविर में युवाओं को रिकार्ड कोरोना से प्रतिरक्षित किया गया है। 114 सत्रों में प्रथम डोज का टीकाकरण 20035 को टीकाकरण किया गया है। 18 प्लस के 10564 युवा और 9471 युवती को टीका लगाया गया। 45 प्लस के 3344 लोगों को टीकाकरण किया गया, इसमें 1832 पुरुष और 1512 महिला को पहली डोज, 1545 पुरुष, 1323 महिला को टीकाकरण किया गया। 60 प्लस के 865 पुरुष, 682 महिला को पहली डोज, 872 पुरुष और 828 महिला को दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया है।

----------

अलर्ट रहा स्वास्थ्य विभाग

--मेगा टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहा है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने विभिन्न टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण किया। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपा सिंह, एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

---------

ब्लाक-- टीकाकरण से प्रतिरक्षित लोग

बागपत-- 5580

बड़ौत -- 6610

बिनौली-- 4760

छपरौली -- 3220

खेकड़ा -- 3920

पिलाना -- 5780


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.