Move to Jagran APP

बर्फबारी का असर, ठिठुरन बढ़ी, पारा 6 डिग्री

बदायूं : शीतलहर से यहां पहाड़ों जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। दोपहर बाद हल्की सी धूप

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Jan 2018 02:52 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jan 2018 02:52 AM (IST)
बर्फबारी का असर, ठिठुरन बढ़ी, पारा 6 डिग्री
बर्फबारी का असर, ठिठुरन बढ़ी, पारा 6 डिग्री

बदायूं : शीतलहर से यहां पहाड़ों जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। दोपहर बाद हल्की सी धूप जरूर निकली, लेकिन पारा एक डिग्री और नीचे खिसककर 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। साधन संपन्न लोग गर्म कपड़ों और हीटर का उपयोग कर सर्दी से बचाव कर रहे हैं। गरीबों के लिए अलाव का सहारा है। सुबह से लेकर रात तक अलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। रात में विधायक और चेयरमैन को साथ लेकर डीएम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराए और चौराहों पर जलवाए जा रहे अलावों का भी जायजा लिया।

loksabha election banner

कड़ाके की ठंड की वजह से शहर के अधिकांश लोग देर से विस्तर से निकले। इसकी वजह यह भी रही है कि सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहा और छोटे बच्चों की छुट्टी चल रही है। बाहर निकलने पर बर्फीली हवाओं से कंपकपी छूट रही थी। रोडवेज पर यात्रियों की संख्या कम दिखाई पड़ी, सुबह मार्निंग वॉक के लिए जाने वालों की संख्या भी कम दिखी। इस समय घर में ही किसी पहाड़ पर होने का अहसास हो रहा है। दोपहर बाद तक गलन-ठिठुरन बनी रही, अपराह्न करीब ढाई बजे हल्की धूप तो निकली, लेकिन सूरज की किरणों में गर्मी नहीं थी। कुछ ही देर बात फिर सूर्यदेव छिप गए और कंपकपी छूटने लगी। जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गरीबों, मरीजों को ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई है, रैन बसेना और जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में गद्दा-रजाई का भी इंतजाम कराया गया है। गुरुवार रात शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, नगर पालिका की चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के लिए किए गए ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिया कि भर्ती मरीजों को दो-दो कंबल दिए जाएं। लगातार दो दिन डीएम के रात में औचक निरीक्षण करने से व्यवस्थाओं में कुछ सुधार दिखाई दिया।

समाजसेवी महिला ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल

फोटो-05बीडीएन-74

संस, सहसवान : कांग्रेस की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुशीला शर्मा ने मुहल्ला अकबराबाद में अपने आवास पर जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर गलन भरी सर्दी में लोगों ने काफी राहत महसूस की। मुहल्ले के गरीबों को चिह्नित कर कंबल वितरण करने के साथ ही उन्होंने राह चलते ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को भी कंबल प्रदान किए। इस मौके पर रामनिवास शर्मा, आलोक कुमार, अनीता शर्मा, रश्मि जौहरी, मीना, शिवम, मिलन, मसर्रत अली सलमानी आदि मौजूद रहे।

दहगवां में अब भी नहीं जल रहे अलाव

संसू, दहगवां : नगर के लोगों ने कस्बे के ब्लाक पर, दहगवां चौराहा, राजा स्टैंड समेत अन्य चौराहों पर गलनभरी ठंड में अलावा जलवाए जाने की मांग की है। जिससे कस्बे में बाहर से आने वाले यात्रियों और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। मांग करने वालों में अमित, राजेश, अवधेश, छत्तरपाल, दिनेश, गोपाल, मुरारी, रजनीश, कमल ¨सह, जगदीश, मुनीष, राजीव, ललित, ललतेश आदि मौजूद रहे।

-------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.