Move to Jagran APP

कम पानी वाली फसलों से कर रहे जल संरक्षण

जागरण संवाददाता बदायूं जिले में जल संरक्षण मनरेगा के साथ ही कृषि विभाग भी प्रयासरत है। विभाग के अफसर किसानों को ऐसे बीजों का वितरण कर रहे हैं जिनसे कम पानी में फसल तैयार हो सके। निजी संस्थाओं के लिए भी किसानों को जल संरक्षण को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 12:35 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2020 12:35 AM (IST)
कम पानी वाली फसलों से कर रहे जल संरक्षण
कम पानी वाली फसलों से कर रहे जल संरक्षण

जागरण संवाददाता, बदायूं: जिले में जल संरक्षण मनरेगा के साथ ही कृषि विभाग भी प्रयासरत है। विभाग के अफसर किसानों को ऐसे बीजों का वितरण कर रहे हैं, जिनसे कम पानी में फसल तैयार हो सके। निजी संस्थाओं के लिए भी किसानों को जल संरक्षण को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

loksabha election banner

जिले में भूजल का स्तर बढ़ाने को लघु सिचाई विभाग चेक डैम निर्माण की योजना बना रहा है। उद्यान विभाग ने स्प्रिंकलर विधि से सिचाई और मनरेगा में जल संरक्षित करने के लिए जिले में तालाबों की खोदाई करवा रहा है। कृषि विभाग जल संरक्षित फसलों के बांटे बीज

बीज लक्ष्य उपलब्धता वितरण

मक्का 196 150 50

सकर मक्का 1314 1345 1256

ज्वार 6 8 6

संकर ज्वार 8 20 15

बाजरा 351 100 60

संकर बाजरा 2135 2145 1060

उर्द 2927 2927 2896

मूंग 24 54 32

अरहर 139 155 35

तिल 51 53 30

मूंगफली 112 110 20

ढैंचा 200 780 780 मनरेगा जल संचयन के लिए तालाबों करा रहा खोदाई

कुल तालाब का लक्ष्य - 751

खोदोई हुए तालाबों की संख्या - 250

--------------

किसानों से बात

फोटो: 21 बीडीएन: 21

किसानों को जल संरक्षण के लिए मेड़ बंदी, स्प्रिंकलर विधि की जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। मेड़ बंदी से जल का संरक्षण के साथ पोषक तत्व की खेत से बाहर नहीं जाते हैं।

वीरेश तोमर, किसान

--------------

फोटो: 21 बीडीएन: 22

जल संरक्षण को जरूरत भर पानी के उपयोग के बताने की कोशिश करते हैं। सिचाई के समय खेत पर रहे। पूरा खेत भरने पर नलकूप तुरंत बंद करें। नाली की जगह पाइप से सिंचाई में कम पानी खर्च होता है।

महेश, किसान

----------

वर्जन:

किसानों को ऐसी फसलों के बीज वितरित करने जा रहे है जिसमें कम पानी का इस्तेमाल हो। इसके साथ ही मनरेगा की ओर से तालाबों की खोदाई कराई जा रही है। लघु सिचाई विभाग और उद्यान विभाग भी जल संरक्षण के लिए कई योजनाए तैयार कर रहा है।

विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.