Badaun News : पेड़ पर लटका मिला रिटायर हेड कांस्टेबल का शव, घरवाले बोले- 4 महीने से थे डिप्रेशन में
शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके दो बेटे है। मृतक के पुत्र सचिन ने थाना पुलिस को पीएम कराने की बात कही थी। उन्होंने आशंका बताया कि पिता कुछ दिनों से बीमारी के चलते मानसिक तनाव मे थे। जिससे तंग आकर उन्होनें फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है।
संसू जागरण, कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी जीआरपी से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल करीब चार माह से मानसिक तनाव में थे। रविवार सुबह वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उसके कुछ बाद उनका शव कस्बा के नजदीक शमशान भूमि में पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
काफी ढूंढने के बाद बेटे ने देखा पेड़ पर लटका शव
स्वजन के अनुसार रविवार सुबह सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह घर से खेत पर धान की फसल देखने की कहकर निकले थे। लेकिन काफी देर तक खेत से लौटकर न आने पर स्वजनों को चिंता हुई। इस पर उनका बड़ा बेटा सचिन खेत की तरफ उन्हें देखने गया। जहां खेत के नजदीक शमशान भूमि के अंदर एक चंदनियां के पेड़ पर गले में फंदा लगा उनका शव लटका दिखाई दिया। उसने शव को पेड़ से नीचे उतारा।
पुलिस व स्वजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद कुंवरगांव थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके दो बेटे है। मृतक के पुत्र सचिन ने थाना पुलिस को पीएम कराने की बात कही थी। उन्होंने आशंका बताया कि पिता कुछ दिनों से बीमारी के चलते मानसिक तनाव मे थे। जिससे तंग आकर उन्होनें फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।