Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : ट्रांसफार्मर में हुआ तेज धमाका, पूरे इलाके की बत्ती गुल- अब इतने दिन तक होगी लाइट की दिक्कत

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:34 PM (IST)

    Badaun News नगर की मुख्य मार्केट में घनी आबादी के बीच लगे 400 केबीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के चलते तेज धमाके के साथ धूंधूंकर जल उठा। आवाज सुनकर दुकानों पर भीड़ इकट्ठा होनी शुरु होने लगी। बताते चलें कि नगर में एक ही स्थान पर तीन ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जो नगर समेत टावर समेत अन्य को सप्लाई देते हैं।

    Hero Image
    ट्रांसफार्मर जलने से नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई।

    संसू, दहगवां। शनिवार दोपहर ओवर लोडिंग के चलते एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। वहीं ट्रांसफार्मर में आग लगने से करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर की मुख्य मार्केट में घनी आबादी के बीच लगे 400 केबीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के चलते तेज धमाके के साथ धूंधूंकर जल उठा। आवाज सुनकर दुकानों पर भीड़ इकट्ठा होनी शुरु होने लगी। बताते चलें कि नगर में एक ही स्थान पर तीन ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जो नगर समेत टावर समेत अन्य को सप्लाई देते हैं।

    अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरी मार्केट खाली हो गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर चाहर दीवारी के अंदर रखे होने की बजह से बड़ी घटना होने से बच गई। ट्रांसफार्मर जलने से नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई।

    यह भी पढ़ें : UP Police Bharti : एक दिन में हो गया 10 साल छोटा, पकड़ा गया फर्जीवाड़ा- पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने लगाई थी तरकीब